MCX Q2 Results: भारत के सबसे बड़ा कमोडिटी डेरिवेटिव्स एक्सचेंज, MCX ने वीकेंड में वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. सितंबर तिमाही में शानदार प्रदर्शन करते हुए कंपनी सालाना आधार पर घाटे से मुनाफे में आ गई है.  इसके अलावा एक्सचेंज का ऑपरेटिंग रेवेन्यू सालाना आधार पर 73 फीसदी और तिमाही आधार पर 22% बढ़ा है. इसके अलावा कामकाजी मुनाफे के मोर्चे में एक्सचेंज ने दमदार प्रदर्शन किया है और इसमें 35% वृद्धि दर्ज की है. शुक्रवार को कारोबारी सत्र के दौरान कंपनी के शेयर में दमदार तेजी देखी गई. 

MCX Q2 Results: दूसरी तिमाही में 153.62 करोड़ रुपए हुआ नेट प्रॉफिट 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक सितंबर तिमाही में MCX का नेट प्रॉफिट 153.62 करोड़ रुपये हो गया है. तिमाही आधार पर इसमें 39% की बढ़ोतरी दर्ज की है. वहीं, पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में कोमोडिटी एक्सचेंज को 19.07 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ था. दूसरी तिमाही में  MCX  के  फ्यूचर्स और ऑप्शंस  का औसत दैनिक कारोबार (ADT)  पिछली तिमाही के 1,72,757 करोड़ रुपये से 27.49% बढ़कर 2,20,249 करोड़ रुपये हो गया है. 

MCX Q2 Results: 234.37 करोड़ रुपए से 285.58 करोड़ रुपए हुआ रेवेन्यू

रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक MCX का ऑपरेटिंग रेवेन्यू सितंबर तिमाही में 285.58 करोड़ रुपए है. वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में ये 234.37 करोड़ रुपए था. इसी तरह, कंपनी का कामकाजी मुनाफा भी पिछली तिमाही की तुलना में 35% बढ़कर 204.68 करोड़ रुपये हो गया है. इसके अलावा ऑप्शंस  का ADT  भी  31.71% बढ़कर 1,93,309 करोड़ रुपये हो गया है. इस तिमाही में MCX  के  ट्रेडेड क्लाइंट्स  की संख्या में भी  19.91% की बढ़ोतरी हुई है. 

MCX Q2 Results: निगरानी में कंपनी का शेयर, सालभर में दिया 200 फीसदी रिटर्न

दूसरी तिमाही में एक्सचेंज  के माध्यम से  22,342 मीट्रिक टन  बेस मेटल्स  की डिलीवरी हुई है.  इसके अलावा,  3.35 मीट्रिक टन सोना  और  204.08 मीट्रिक टन चांदी  की भी डिलीवरी हुई है. BSE पर शुक्रवार को कारोबारी सत्र के दौरान MCX का शेयर 3.44% या 218.15 अंक चढ़कर 6560.25 रुपए पर बंद हुआ. शेयर को फिलहाल निगरानी में रखा गया है. MCX का 52 वीक हाई 6,605.95 रुपए और 52 वीक लो 2,150 रुपए है. पिछले छह महीने में 73.38% और पिछले एक साल में 200.98% रिटर्न दिया है.