Q2 में घाटे से मुनाफे में आया कोमोडिटी डेरिवेटिव MCX, 73% बढ़ा रेवेन्यू, एक साल में दिया 200% रिटर्न
MCX Q2 Results: कमोडिटी डेरिवेटिव्स एक्सचेंज, MCX ने वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. कंपनी सालाना आधार पर घाटे से मुनाफे में आ गई है. MCX के शेयर को BSE पर निगरानी में रखा हुआ है.
MCX Q2 Results: भारत के सबसे बड़ा कमोडिटी डेरिवेटिव्स एक्सचेंज, MCX ने वीकेंड में वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. सितंबर तिमाही में शानदार प्रदर्शन करते हुए कंपनी सालाना आधार पर घाटे से मुनाफे में आ गई है. इसके अलावा एक्सचेंज का ऑपरेटिंग रेवेन्यू सालाना आधार पर 73 फीसदी और तिमाही आधार पर 22% बढ़ा है. इसके अलावा कामकाजी मुनाफे के मोर्चे में एक्सचेंज ने दमदार प्रदर्शन किया है और इसमें 35% वृद्धि दर्ज की है. शुक्रवार को कारोबारी सत्र के दौरान कंपनी के शेयर में दमदार तेजी देखी गई.
MCX Q2 Results: दूसरी तिमाही में 153.62 करोड़ रुपए हुआ नेट प्रॉफिट
शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक सितंबर तिमाही में MCX का नेट प्रॉफिट 153.62 करोड़ रुपये हो गया है. तिमाही आधार पर इसमें 39% की बढ़ोतरी दर्ज की है. वहीं, पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में कोमोडिटी एक्सचेंज को 19.07 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ था. दूसरी तिमाही में MCX के फ्यूचर्स और ऑप्शंस का औसत दैनिक कारोबार (ADT) पिछली तिमाही के 1,72,757 करोड़ रुपये से 27.49% बढ़कर 2,20,249 करोड़ रुपये हो गया है.
MCX Q2 Results: 234.37 करोड़ रुपए से 285.58 करोड़ रुपए हुआ रेवेन्यू
रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक MCX का ऑपरेटिंग रेवेन्यू सितंबर तिमाही में 285.58 करोड़ रुपए है. वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में ये 234.37 करोड़ रुपए था. इसी तरह, कंपनी का कामकाजी मुनाफा भी पिछली तिमाही की तुलना में 35% बढ़कर 204.68 करोड़ रुपये हो गया है. इसके अलावा ऑप्शंस का ADT भी 31.71% बढ़कर 1,93,309 करोड़ रुपये हो गया है. इस तिमाही में MCX के ट्रेडेड क्लाइंट्स की संख्या में भी 19.91% की बढ़ोतरी हुई है.
MCX Q2 Results: निगरानी में कंपनी का शेयर, सालभर में दिया 200 फीसदी रिटर्न
दूसरी तिमाही में एक्सचेंज के माध्यम से 22,342 मीट्रिक टन बेस मेटल्स की डिलीवरी हुई है. इसके अलावा, 3.35 मीट्रिक टन सोना और 204.08 मीट्रिक टन चांदी की भी डिलीवरी हुई है. BSE पर शुक्रवार को कारोबारी सत्र के दौरान MCX का शेयर 3.44% या 218.15 अंक चढ़कर 6560.25 रुपए पर बंद हुआ. शेयर को फिलहाल निगरानी में रखा गया है. MCX का 52 वीक हाई 6,605.95 रुपए और 52 वीक लो 2,150 रुपए है. पिछले छह महीने में 73.38% और पिछले एक साल में 200.98% रिटर्न दिया है.