MCX Dividend Details: सोना-चांदी समेत अन्य कमोडिटी के लिए एक्सचेंज कंपनी MCX ने चौथी तिमाही के रिजल्ट के साथ में शेयरहोल्डर्स को बंपर डिविडेंड का तोहफा दिया है.  वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी की तरफ से यह दूसरा डिविडेंड जारी किया गया है. FY2023 की चौथी तिमाही में कंपनी के प्रॉफिट में 85 फीसदी की बड़ी गिरावट दर्ज की गई. माना जा रहा है कि सॉफ्टवेयर सपोर्ट चार्ज ज्यादा होने की वजह से कंपनी के नेट प्रॉफिट पर असर दिखा है. रेवेन्यू में करीब 26 फीसदी की तेजी दर्ज की गई. बीते हफ्ते यह शेयर 1351 रुपए के स्तर पर बंद हुआ था.

MCX Dividend Details

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BSE को शेयर की गई सूचना के मुताबिक, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ने 10 रुपए के फेस वैल्यु के आधार पर 190 फीसदी से ज्यादा यानी प्रति शेयर 19.09 रुपए के डिविडेंड का ऐलान किया है. 21वें एनुअल जनरल मीटिंग में इसपर आखिरी फैसला होगा. फिलहाल रिकॉर्ड डेट और पेमेंट डेट को लेकर जानकारी नहीं है. FY2023 में कंपनी ने पहला डिविडेंड सितंबर 2022 में प्रति शेयर 17.40 रुपए का दिया था. इस तरह पूरे वित्त वर्ष में कुल 36.49 रुपए के डिविडेंड का ऐलान किया गया है.

Q4 का नेट प्रॉफिट घटकर 36.53 करोड़ रुपए

Q4 रिजल्ट्स की बात करें तो कंसोलिडेटेड आधार पर MCX के नेट प्रॉफिट यानी PAT में 85 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और यह 36.53 करोड़ रुपए रहा. EBITDA यानी ऑपरेशनल इनकम में 67 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और यह 67.82 करोड़ रुपए रही. ऑपरेटिंग रेवेन्यू में 26 फीसदी की तेजी रही और यह 133.75 करोड़ रुपए रहा. टोटल रेवेन्यू में 27 फीसदी की तेजी रही और यह 153.83 करोड़ रुपए रहा.

FY2023 का नेट प्रॉफिट 149 करोड़ रुपए रहा

FY2023 के ओवरऑल प्रदर्शन की बात करें तो पूरे वित्त वर्ष का लाभ यानी PAT 4 फीसदी उछाल के साथ 148.97 करोड़ रुपए रहा. EBITDA 5 फीसदी गिरावट के साथ 217.35 करोड़ रुपए रहा. टोटल रेवेन्यू 34 फीसदी उछाल के साथ 581.17 करोड़ रुपए रहा.

1351 रुपए पर बंद हुआ स्टॉक

बीत हफ्ते यह स्टॉक 1351 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 1697 रुपए है, जबकि न्यूनतम स्तर 1152 रुपए है. कंपनी का मार्केट कैप 6891 करोड़ रुपए है.

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें