McDonald's temporarily shut down: मैकडॉनल्ड्स की ओर से पिछले कुछ सालों में कई बार कर्मचारियों की छंटनी की गई है. 2018 में भी कंपनी ने अपने मैनेजमेंट में कटौती का ऐलान किया था. इसके बाद 2019 में भी कंपनी की ओर से छंटनी के संकेत दिए गए थे. अब कंपनी ने अपने कई रेस्टोरेंट बंद कर दिए हैं. 

छंटनी की है तैयारी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दुनिया की टॉप फूड चेन कंपनियों में शामिल मैकडॉनल्ड्स (McDonald) अमेरिका में अपने कई रेस्टोरेंट को अस्थायी रूप बंद कर रहा है. इसके साथ-साथ कंपनी जल्द ही कर्मचारियों की व्यापक स्तर पर छंटनी भी करने की तैयारी कर रही है और आने वाले दिनों में इसकी घोषणा भी हो सकती है.

कर्मचारियों को घर से काम करने की दी सलाह

अमेरिकी न्यूज पेपर वॉल स्ट्रीट जर्नल ने रविवार को अपनी रिपोर्ट में बताया है कि मैकडॉनल्ड्स ने पिछले हफ्ते अमेरिकी कर्मचारियों और कुछ अंतरराष्ट्रीय कर्मचारियों को भेजे गए मेल में सोमवार से बुधवार तक घर से ही काम करने की सलाह दी गई है.

लिए जाएंगे बड़े फैसले

इसके अलावा कंपनी ने मेल में अपने कर्मचारियों से अपने ऑफिस में वेंडरों और अन्य पार्टियों के साथ होनी वाली सभी बैठकों को रद्द करने का निर्देश दिया है. मेल में आगे कहा गया है कि 3 अप्रैल से शुरू हो रहे सप्ताह में हम ऑर्गेनाइजेशन में भूमिकाओं और कर्मचारियों से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण फैसले लेंगे.

जनवरी में ही कंपनी ने दिया था संकेत

हालांकि, कंपनी ने निकाले जा रहे कर्मचारियों की संख्या पर कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. कंपनी ने जनवरी में कहा था कि वो बर्गर चेन के लिए स्ट्रेटेजिक प्लान तैयार करने को लेकर अप्रैल तक कठिन निर्णय लेने की योजना बना रही है.

कंपनी ने फरवरी ने बताया था कि मैकडॉनल्ड्स के कॉर्पोरेट भूमिकाओं और रेस्टोरेंट में ग्लोबली करीब डेढ़ लाख से ज्यादा कर्मचारी काम करते हैं. इनमें से 70% यूएस से बाहर हैं. कंपनी की ओर से कर्मचारियों को अपने मैनेजर को व्यक्तिगत मोबाइल नंबर पर भी देने को कहा गया है. ताकि मैनेजर कंपनी के फैसले से कर्मचारी को अवगत करा सके.

छंटनी करने वाली मैकडॉनल्ड्स अकेली कंपनी नहीं

ग्लोबली आर्थिक मंदी और बढ़ती महंगाई से मुकाबला करने के लिए अब तक कई बड़ी कंपनियों की ओर से छंटनी की घोषणा की जा चुकी है. गूगल, अमेजन और फेसबुक जैसी दिग्गज कंपनियों की ओर से हाल ही में छंटनी की घोषणा की गई थी.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें