Mazagon Dock Q2 Result: डिफेंस सेक्टर की बड़ी सरकारी कंपनी Mazagon Dock ने मंगलवार को दमदार तिमाही नतीजे पेश किए हैं. स्टॉक एक्सचेंज में दी गई फाइलिंग में मझगांव डॉक ने बताया कि कंपनी का कंसो मुनाफा सितंबर तिमाही में पिछले साल की सामान तिमाही में 332 करोड़ रुपये से बढ़कर 585 करोड़ रुपये हो गया है. वहीं, कंसो आय भी सालाना आधार पर 1828 करोड़ रुपये से बढ़कर 2757 करोड़ रुपये हो गई. दमदार तिमाही नतीजों के बाद Defence PSU के शेयर 5 फीसदी तक भाग गएं.  

कैसा रहा Mazagon Dock का Q2 रिजल्ट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्टॉक एक्सचेंज की फाइलिंग में कंपनी ने बताया कि सितंबर में खत्म होने वाली तिमाही में कंपनी 585 करोड़ रुपये का कंसो मुनाफा हुआ है. जबकि पिछले साल की सामान तिमाही (FY24 Q2) में कंपनी को 332 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. वहीं, कंपनी का कंसो आय भी सालाना आधार पर बढ़ा है. FY25 की दूसरी तिमाही में कंपनी का कंसो आय पिछले साल की समान तिमाही के मुकाबले 1828 करोड़ रुपये से बढ़कर 2757 करोड़ रुपये हो गया है. 

कंपनी का कामकाजी मुनाफा 176.9 करोड़ रुपये से बढ़कर 510.8 करोड़ रुपये हो गया है. वहीं, कंपनी का मार्जिन 9.7 फीसदी से बढ़कर 18.5 फीसदी हो गया है. 

Mazagon Dock Share Split: कंपनी का शेयर हुआ स्प्लिट

बता दें कि पिछले हफ्ते ही मझगांव डॉक के बोर्ड ने 10 रुपये फेस वैल्यू वाले प्रत्येक शेयर के विभाजन की मंजूरी दे दी है. हर 1 शेयर को 2 शेयर (5 रुपये प्रति शेयर फेस वैल्यू) में विभाजित (Mazagon Dock Share Split) किया जाएगा.

Mazagon Dock Dividend: 231 फीसदी डिविडेंड का ऐलान

इसके साथ ही मझगांव डॉक ने बताया कि कंपनी ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 231 फीसदी अंतरिम डिविडेंड (Mazagon Dock Interim Dividend) का भी ऐलान किया है. 10 रुपये फेस वैल्यू वाले शेयर के लिए प्रति शेयर 23.19 फीसदी डिविडेंड का ऐलान किया गया है. 

बोर्ड बैठक में कंपनी ने बताया कि निवेशकों के लिए 30 अक्टूबर, 2024 की रिकॉर्ड डेट (Mazagon Dock Dividend Record Date) है. डिविडेंड की राशि 20 नवंबर तक खाते में आ जाएंगी.