Mazagon Dock Q1 Results: डिफेंस सेक्टर की कंपनी मझगांव शिपबिल्डर्स ने जून तिमाही के लिए शानदार रिजल्ट जारी किया है. कंसोलिडेटेड आधार पर कंपनी का मुनाफा 122% उछाल के साथ 696 करोड़ रुपए रहा जो एक साल पहले 314 करोड़ रुपए था. रेवेन्यू 8.5% के मामूली सुधार के साथ 2357 करोड़ रुपए रहा. हालांकि, ऑपरेटिंग मार्जिन 7% से बढ़कर 26% पर पहुंच गया है. रिजल्ट के बाद शेयर में तेजी है और यह सवा तीन फीसदी की तेजी के साथ 4985 रुपए (Mazagon Dock Share Price) के स्तर पर है.

Mazagon Dock Result Updates

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, जून तिमाही में Mazagon Dock का कंसोलिडेटेड आधार पर रेवेन्यू करीब 9% के सुधार के साथ 2357 करोड़ रुपए रहा. EBITDA यानी ऑपरेटिंग प्रॉफिट डबल से ज्यादा होकर 404 करोड़ रुपए के मुकाबले 913 करोड़ रुपए रहा.  प्रॉफिट बिफोर टैक्स यानी PBT सालाना आधार पर 383 करोड़ रुपए से बढ़कर 889 करोड़ रुपए रहा.

कंपनी का 36839 करोड़ रुपए का ऑर्डर बुक

जून तिमाही में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 314 करोड़ रुपए से बढ़कर 696 करोड़ रुपए रहा. ऑपरेटिंग मार्जिन 7% से बढ़कर 26% पर पहुंच गया जो मार्च तिमाही में 16% था. 30 जून 2024 के आधार पर कंपनी का ऑर्डर बुक 36839 करोड़ रुपए है.

Mazagon Dock ने 2 साल में दिया 1500% रिटर्न

Mazagon Dock एक नवरत्न डिफेंस कंपनी है जो सेना के लिए सबमरीन और डेस्ट्रॉयर बनाती है. यह देश का लीडिंग शिपयार्ड मैन्युफैक्चरर है. पिछले छह दशकों में कंपनी ने अब तक 802 वेसल्स, 28 वारशिप और 7 सबमरीन की सप्लाई की है. यह एक मल्टीबैगर डिफेंस स्टॉक भी है जिसने 1 साल में 170 फीसदी और दो साल में 1500 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है.