Mazagon Dock Share Split: डिफेंस सेक्टर की बड़ी कंपनी मझगांव डॉक को लेकर बाजार बंद होने के पहले बड़ी खबर आई है. मंगलवार को हुई बोर्ड बैठक में कंपनी के बोर्ड ने शेयर विभाजन को मंजूरी दे दी है. एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने बताया कि कंपनी के हर 1 शेयर को 2 में विभाजित किया जाएगा. कंपनी ने निवेशकों के लिए 231 फीसदी अंतरिम डिविडेंड का भी ऐलान किया है. दिन के कारोबार के दौरान कंपनी के शेयर में 11 फीसदी की गिरावट आई. 

Mazagon Dock Share Split: शेयर विभाजन को मंजूरी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मझगांव डॉक ने बताया कि 10 रुपये फेस वैल्यू वाले प्रत्येक शेयर के विभाजन की मंजूरी दे दी गई है. हर 1 शेयर को 2 शेयर (5 रुपये प्रति शेयर फेस वैल्यू) में विभाजित (Mazagon Dock Share Split) किया जाएगा.

Mazagon Dock Dividend: 231 फीसदी डिविडेंड का ऐलान

एक्सचेंज फाइलिंग में मझगांव डॉक ने बताया कि कंपनी ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 231 फीसदी अंतरिम डिविडेंड (Mazagon Dock Interim Dividend) का भी ऐलान किया है. 10 रुपये फेस वैल्यू वाले शेयर के लिए प्रति शेयर 23.19 फीसदी डिविडेंड का ऐलान किया गया है. 

बोर्ड बैठक में कंपनी ने बताया कि निवेशकों के लिए 30 अक्टूबर, 2024 की रिकॉर्ड डेट (Mazagon Dock Dividend Record Date) तय किया गया है. डिविडेंड की राशि 20 नवंबर तक खाते में आ जाएंगी.

3 साल में 1430 फीसदी रिटर्न

मझगांव डॉक के शेयर की बात करें तो कंपनी के स्टॉक ने पिछले 3 साल में निवेशकों को 1430 फीसदी का रिटर्न दिया है. पिछले 1 साल में 117 तो पिछले 6 महीने में 93 फीसदी रिटर्न मिल चुका है. मंगलवार को कंपनी के शेयर करीब 10 फीसदी टूटकर 4206 पर बंद हुआ. कंपनी का 52 वीक हाई 5860 रुपये और 52वीक लो 1742 रुपये है.