डिफेंस सेक्टर में स्वदेशीकरण पर सरकार का फोकस है. इसका फायदा इस सेक्टर की कंपनियों को भी मिल रहा है. Defence Stocks ने पिछले कुछ समय में जोरदार प्रदर्शन किया है. जी बिजनेस की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल के अंत तक Mazagon Dock और L&T को करीब 40000 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिल सकता है. मझगांव डॉक का शेयर 2 फीसद की तेजी के साथ 1897 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. Larsen and Toubro का शेयर पौने दो फीसदी की तेजी के साथ 3600 रुपए पर बंद हुआ.

6 सबमरीन को डेवलप करेगी सरकार

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Project 75i के तहत भारत सरकार का लक्ष्य फॉरन एंड डोमेस्टिक मैन्युफैक्चरर्स की मदद से इंडियन नेवी के लिए एडवांस एंड हाइटेक सबमरीन बनाने की है. यह सरकार का मेगा प्लान है. इस प्रोजेक्ट के तहत सरकार 6 सबमरीन डेवलप करना चाहती है जो Scorpene class से ज्यादा बड़ा, विध्वंसक और एडवांस्ड होगा. सबमरीन डेवलपमेंट के लिए मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स और L&T डिफेंस ने बिड लगाया था.

AIP टेक्नोलॉजी की टेस्टिंग करेगी भारतीय सेना

जैसा कि बताया गया है ये सबमरीन एडवांस टेक्नोलॉजी से लैस होंगे. AIP एक ऐसी ही एडवांस टेक्नोलॉजी है. इस टेक्नोलॉजी के लिए Mazagon Dock ने जर्मनी की कंपनी TKMS (ThyssenKrupp Marine Systems) के साथ करार किया था. वहीं,  L&T डिफेंस ने स्पेन की शिपब्लिडंग कंपनी Navantia के साथ करार किया था. दोनों विदेशी कंपनियों ने भारतीय सेना को AIP टेक्नोलॉजी की टेस्टिंग के लिए बुलाया है.

इस साल के अंत तक ऑर्डर संभव

माना जा रहा है कि डिफेंस मिनिस्ट्री 2024 के अंत तक इस डील को फाइनल कर लेगी. इंडिनय नेवी जर्मनी और स्पेन दोनों देश जाकर टेक्नोलॉजी टेस्टिंग करेगी. इसके बाद किसी एक कंपनी को यह ऑर्डर दिया जा सकता है जो करीब 40000 करोड़ रुपए का होगा.