Mazagaon Dock Limited Order: डिफेंस सेक्टर की नवरत्न कंपनी माझगांव डॉक लिमिटेड (MDL) को महाराष्ट्र स्टेट पावर जनरेशन कंपनी लिमिटेड (MAHAGENCO) से बड़ा ऑर्डर मिला है. मार्केट बंद होने के बाद कंपनी ने शेयर बाजार को ये जानकारी दी है. माझगांव डॉक भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय के अधीन एक प्रमुख रक्षा क्षेत्र का उपक्रम है. गुरुवार को कारोबारी सत्र के दौरान माझगांव डॉक के शेयर में दमदार तेजी देखी गई है और आठ फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ बंद हुआ है. 

121 करोड़ रुपए का ऑर्डर, AI सुरक्षा प्रणाली होगी स्थापित

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

माझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड (MDL) की रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक नवरत्न डिफेंस पीएसयू को महाराष्ट्र स्टेट पावर जनरेशन कंपनी लिमिटेड (MAHAGENCO) से ₹121 करोड़ का महत्वपूर्ण कॉन्ट्रैक्ट मिला है. इस अनुबंध के तहत, MDL दो महत्वपूर्ण MAHAGENCO पावर प्लांट्स-GTPS-उरण और KGSC-पोफली में अल्ट्रा मॉर्डन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI)-आधारित व्यापक सुरक्षा प्रणालियां प्रदान, स्थापित और चालू करेगा.

40 हजार करोड़ रुपए है कंपनी की ऑर्डर बुक

माझगंव डॉक को मिले इस ऑर्डर का कुल मूल्य सभी करों और शुल्कों सहित ₹121,67,60,768 रुपए है. यह अनुबंध 10 अक्टूबर 2025 तक पूरा होगा. माझगांव डॉक को इससे पहले ऑयल एंड नैचुरल गैस कॉर्पोरेशन से 1486 करोड़ रुपए का वर्क ऑर्डर मिला था. यह ऑर्डर पाइपलाइन रिप्लेसमेंट को लेकर है. इस प्रोजेक्ट को 28 फरवरी 2026 तक पूरा करना है. जून तिमाही का रिजल्ट जारी करने के बाद कंपनी ने बताया था कि उसका ऑर्डर बुक 40 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का है.

8.44 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ शेयर, सालभर में दिया 104.42 फीसदी रिटर्न

गुरुवार को माझगांव डॉक का शेयर BSE पर 8.44% या 344.95 अंकों की तेजी के साथ 4431.10 रुपए पर बंद हुआ है. NSE पर 8.42 फीसदी या 344.05 अंक चढ़कर के साथ 4,431 रुपए पर बंद हुआ है. कंपनी का 52 वीक हाई 5,860 रुपए और 52 वी लो 1,742 रुपए है. इस साल अभी तक माझगांव डॉक का शेयर 93.51% तक चढ़ चुका है. पिछले छह महीने में कंपनी के शेयर ने 100.95% और पिछले एक साल में 104.42% रिटर्न दिया है.