Maruti Suzuki Q3 Results: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति सुजुकी ने दिसंबर तिमाही के लिए रिजल्ट का ऐलान किया है. इसने बाजार के अनुमान से बेहतर परफॉर्म किया है. यह लगातार दूसरी तिमाही है, जब मार्जिन 9 फीसदी के पार रहा है. इस तिमाही में मार्जिन बढ़कर 9.7 फीसदी पर पहुंच गया जो सितंबर तिमाही में 9.25 फीसदी था. Maruti Suzuki का नेट प्रॉफिट 2352 करोड़ रहा. एक साल पहले यह 1011 करोड़ रहा था. सालाना आधार पर इसमें 130 फीसदी का उछाल रहा. रेवेन्यू में सालाना आधार पर 25 फीसदी की तेजी आई और यह 29044 करोड़ रहा. दिसंबर 2021 में यह 23246 करोड़ रहा था. तिमाही आधार पर इसमें 3 फीसदी की गिरावट रही है. डिमांड में सुधार का कंपनी को फायदा मिला है.

कुल 465911 वाहन बेचे

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में Maruti Suzuki ने कुल 465911 वाहन बेचे. डोमेस्टिक बाजार में कुल 403929 वाहन बेचे गए, जबकि 61982 वाहन निर्यात किए गए. तिमाही आधार पर सेल्स में 10 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. सालाना आधार पर सेल्स में 8.2 फीसदी की तेजी रही.

शेयर में 2.5 फीसदी से ज्यादा उछाल

रिजल्ट के बाद Maruti Suzuki के शेयरों में जबरदस्त तेजी है. 2.5 फीसदी से ज्यादा उछाल के साथ यह शेयर 8650 रुपए के स्तर पर है. 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 9769 रुपए और न्यूनतम स्तर 6536 रुपए है.

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें