Stock Market: कमजोर ग्लोबल संकेतों के चलते शेयर बाजार में बीते हफ्ते बिकवाली दर्ज की गई. बाजार के प्रमुख इंडेक्स निफ्टी और सेंसेक्स करीब डेढ़ परसेंट तक टूटे. इसका असर बाजार के प्रमुख शेयरों के मार्केट कैप पर भी पड़ा. नतीजतन, शेयर बाजार में 10 सबसे ज्यादा मार्केट कैप वाली कंपनियों में से 9 कंपनियों की मार्केट वैल्यू में 1.22 लाख करोड़ रुपए की गिरावट दर्ज की गई. बता दें कि बीते हफ्ते BSE का सेंसेक्स 843.86 अंक या 1.36 फीसदी टूटकर 61300 के स्तर के पास बंद हुआ है.

9 कंपनियों के मार्केट में गिरावट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BSE पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक हफ्तेभर में HDFC बैंक को छोड़कर अन्य सभी नौ कंपनियों के मार्केट कैप में गिरावट देखी गई. इनमें टाटा ग्रुप की दिग्गज IT कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS),इंफोसिस, ICICI बैंक और हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) भी शामिल हैं. आंकड़ों के मुताबिक रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL Stock Price) का मार्केट कैप 29,767.66 करोड़ रुपए घटकर 17.35 लाख करोड़ रुपए रह गया.

TCS को हुआ करीब ₹20 हजार करोड़ का घाटा

देश की सबसे बड़ी IT कंपनी TCS (TCS Stock Price) को अपने मार्केट वैल्यू में 19,960.12 करोड़ रुपए की गिरावट का सामना करना पड़ा. ICICI बैंक (ICICI Bank Stock Price) का मार्केट कैप 19,722.3 करोड़ रुपए घटकर 6.29 लाख करोड़ रुपए और इंफोसिस (Infosys Stock Price) का मूल्यांकन 19,567.57 करोड़ रुपए घटकर 6.40 लाख करोड़ रुपए रह गया.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

SBI, HUL समेत इन कंपनियों को भी नुकसान

बीते हफ्ते में हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL Stock Price) का बाजार पूंजीकरण 11,935.92 करोड़ रुपए घटकर 6.27 लाख करोड़ रुपए और भारतीय स्टेट बैंक (SBI Stock Price) का बाजार पूंजीकरण 11,735.86 करोड़ रुपए घटकर 5.38 लाख करोड़ रुपए रह गया. इसी तरह भारती एयरटेल (Bharti Airtel), अदानी एंटरप्राइजेज (Adani Ent) और एचडीएफसी (HDFC) के बाजार पूंजीकरण में भी गिरावट हुई.