Marico Stocks: फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स (FMCG) लीडिंग कंपनी मैरिको (Marico) को चालू वित्त वर्ष में घरेलू बाजार में फूड बिजनेस (Food Business) 850 करोड़ रुपये हो जाने की उम्मीद है. मैरिको ने हाल ही में जारी अपनी सालाना रिपोर्ट में यह संभावना जताई है. 

सफोला का बाजार 10 हजार करोड़ के पार पहुंचा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस रिपोर्ट के अनुसार, मैरिको के ऑयल ब्रांड सफोला (Saffola) ने सेहतमंद उत्पादों की पेशकश से अपने बाजार को बढ़ाकर लगभग 10,000 करोड़ रुपये के ऊपर पहुंचा दिया है. 

ये भी पढ़ें- इस खास फल की शुरू करें खेती, लग जाएंगे नोटों के ढेर

कंपनी ने कहा, फूड प्रोडक्ट्स से मिलने वाला राजस्व वित्त वर्ष 2022-23 में 600 करोड़ रुपये के करीब पहुंचने के बाद उसे वित्त वर्ष 2023-24 में 850 करोड़ रुपये तक बढ़ाने का लक्ष्य रखा गया है. मैरिको के पास पैराशूट (Parachuet) और हेयर एंड केयर जैसे लोकप्रिय ब्रांड भी हैं.

वित्त वर्ष 2022-23 में मैरिको (Marico) का एकीकृत कारोबार 9,764 करोड़ रुपये रहा. इसमें उसका घरेलू कारोबार 7,351 करोड़ रुपये का रहा, जो इसके एक साल पहले से थोड़ा अधिक है.

ये भी पढ़ें- ये खेती बना देगी मालामाल, साल में दो बार होगी कमाई

कंपनी के घरेलू कारोबार में फूड, पर्सनल केयर के प्रीमियम उत्पाद और डिजिटल-फर्स्ट पोर्टफोलियो की हिस्सेदारी को भी वित्त वर्ष 2023-24 में बढ़ाकर 20% तक ले जाने की योजना है. मार्च में समाप्त वित्त वर्ष में यह हिस्सेदारी 15% थी.

ये भी पढ़ें- Success Story: बकरी ने बदली युवा किसान की किस्मत, हर महीने ₹1 लाख से ज्यादा का मुनाफा

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें