फोर्टिस हेल्थकेयर के पूर्व प्रवर्तक मालविंदर सिंह ने अपने भाई शिविंदर सिंह, राधा स्वामी सत्संग के प्रमुख गुरिंदर ढिल्लों और अन्य के खिलाफ कथित तौर पर आपराधिक शिकायत दर्ज करायी है. शिकायत में मालविंदर ने उनपर वित्तीय धोखाधड़ी और उन्हें जान से मारने की धमकी देने के आरोप लगाए हैं. शिकायत में गुरकिरत सिंह ढिल्लों, गुरप्रीत सिंह ढिल्लों, शबनम ढिल्लों, गोधवानी के परिजन सुनील और संजय का नाम भी शामिल है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मालविंदर ने यहां आर्थिक अपराध शाखा के समक्ष दर्ज अपनी शिकायत में गुरिंदर सिंह ढिल्लों या बाबा पर अपने वकील फेरिदा चोपड़ा के जरिये उन्हें जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है.

शिकायत में मालविंदर ने कहा है कि यदि वह गुरिंदर सिंह ढिल्लों की बातों को मानने पर सहमत नहीं होता है तो उसे राधास्वामी सत्संग के लोगों द्वारा समाप्त कर दिया जाएगा. यह धमकी गुरिंदर ने अपने वकील फेरिदा चोपड़ा के माध्यम से दिलवायी है.

उनका आरोप है कि शिविंदर मोहन सिंह और सुनील गोधवानी ने साजिश के तहत अन्य सह-आरोपियों के साथ मिलकर दो अन्य कंपनियों -रेलिगेयर एंटरप्राइजेज लिमिटेड और रेलिगेयर फिनवेस्ट लिमिटेड-- में गंभीर वित्तीय धोखाधड़ी को अंजाम दिया जिससे काफी वित्तीय नुकसान हुआ.