Mahindra Holidays & Resorts India Share Price: महिंद्रा हॉलिडेज एंड रिजॉर्ट्स इंडिया लिमिटेड (MHRIL) ने अपनी कमरों की संख्या दोगुनी कर 10,000 करने के लिए अगले तीन से चार साल में 4,500 करोड़ रुपये तक का निवेश करने की योजना बनाई है. महिंद्रा ग्रुप के होटल स्टॉक एक साल में 50 फीसदी तक चढ़ा है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) कविंदर सिंह ने कहा कि कंपनी वित्त वर्ष 2029-2030 तक कमरों की संख्या 5,000 से बढ़ाकर 10,000 तक करने के लिए नए रिजॉर्ट बनाने, पुरानी परियोजनाओं के विस्तार और अधिग्रहण करने के अलावा राज्य सरकारों के साथ सक्रिय रूप से साझेदारी कर रही है.

835 करोड़ रुपये का निवेश प्रक्रिया में

सिंह ने पीटीआई-भाषा से कहा, हमारे पास 5,000 से 10,000 कमरे तक पहुंचने के लिए सभी रणनीतियां तैयार हैं. हम इसके लिए सही राह पर हैं. उन्होंने कहा कि 690 कमरों की पांच नई, पुरानी और अधिग्रहण परियोजनाओं पर फिलहाल 835 करोड़ रुपये का निवेश प्रक्रिया में है.

ये भी पढ़ें- Sarkari Yojana: पॉलीहाउस और शेड नेट में खेती से बढ़ेगी किसानों की आय, लगाने के लिए 50% सब्सिडी दे रही है सरकार

सिंह ने कहा, हमें पूरा विश्वास है कि यह निवेश अगले वर्ष में कम से कम 2,000 करोड़ रुपये तक पहुंच जाएगा और बहुत जल्द हम इसे तीन से चार साल में 4,000-4,500 करोड़ रुपये तक बढ़ा देंगे क्योंकि आपको 2030 तक 5,000 कमरे जोड़ने की जरूरत है.

अधिग्रहण के अलावा कंपनी PPP पर दे रही जोर

विस्तार की रणनीति पर सिंह ने कहा कि नई, पुरानी और अधिग्रहण के अलावा कंपनी पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) पर भी जोर दे रही है. उन्होंने कहा, हमने पहले ही उत्तराखंड सरकार के साथ समझौता कर लिया है और 1,000 करोड़ रुपये के निवेश के लिए जमीन के दो टुकड़ों की पहचान कर ली है. फिर हमने लगभग 800 करोड़ रुपये के निवेश के लिए तमिलनाडु सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन पर भी हस्ताक्षर किए हैं.

ये भी पढ़ें- PM Kisan 16th Installment: इन किसानों को नहीं मिलेंगे पीएम किसान की 16वीं किस्त के ₹2000, जानिए क्या है वजह

इसके अलावा, सिंह ने कहा, हम इस समय ओडिशा सरकार के साथ भी जुड़े हुए हैं और हमें जमीन के दो टुकड़े आवंटित किए गए हैं जो हमें ओडिशा में अधिक नहीं तो 500 करोड़ रुपये का निवेश करने में मदद करेंगे. उन्होंने कहा, इसके अलावा कंपनी अभी भी पुरी क्षेत्र में जमीन के एक और टुकड़े पर विचार कर रही है.

इस साल जनवरी में कंपनी ने घोषणा की थी कि वह अगले पांच से छह वर्षों में तमिलनाडु में तीन ग्रीनफील्ड रिसॉर्ट बनाने के लिए 800 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. पिछले साल उत्तराखंड में 1,000 करोड़ रुपये के निवेश के बाद यह MHRIL का दूसरा सबसे बड़ा निवेश होगा.

ये भी पढ़ें- Business Idea: फूड यूनिट लगाएं और लाखों में कमाएं, सरकार दे रही ₹10 लाख तक सब्सिडी

MHRIL के भारत और विदेश में 102 रिसॉर्ट

30 जून, 2023 तक MHRIL के भारत और विदेश में 102 रिसॉर्ट हैं. इसकी सहायक कंपनी, हॉलिडे क्लब रिसॉर्ट्स ओए (HCR), फिनलैंड के पास 33 टाइमशेयर प्रॉपर्टीज हैं, जिनमें फिनलैंड, स्वीडन और स्पेन में 9 स्पा रिसॉर्ट शामिल हैं.

Mahindra Holidays Share Price History

महिंद्रा हॉलिडेज (Mahindra Holidays Share Price) स्टॉक का 52 वीक हाई 469.80 और लो 256.40 है. कंपनी का मार्केट कैप 8,276.41 करोड़ रुपये है. स्टॉक एक महीने 7 फीसदी, 3 महीने में 4 फीसदी और 6 महीने में 9 फीसदी तक बढ़ा है. एक साल में इसमें 50 फीसदी तक उछाल आया है. 3 साल में शेयर ने मल्टीबैगर 168 फीसदी का रिटर्न दिया है.

ये भी पढ़ें- किसानों के लिए गुड न्यूज! यहां 10 मार्च से शुरू होगी MSP पर गेहूं की खरीद, जल्दी कराएं रजिस्ट्रेशन वरना...