M&M Latest Update: देश की दिग्गज ऑटो मैन्युफैक्चरिंग कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अदानी ग्रुप की एक कंपनी के साथ बड़ा करार किया है. कंपनी ने देशभर में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाने के लिए अदानी ग्रुप अदानी टोटल गैस के साथ करार किया है. महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) ने देश भर में इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) चार्जिंग बुनियादी ढांचा स्थापित करने के लिए अदानी टोटल गैस की एक इकाई के साथ समझौता किया है. प्रमुख वाहन कंपनी ने बृहस्पतिवार को एक बयान में बताया कि उसने अदानी टोटल एनर्जी ई-मोबिलिटी लिमिटेड (एटीईएल) के साथ इस संबंध में समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं. 

ईवी चार्जिंग बुनियादी ढांचे पर फोकस

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बयान के अनुसार, एमओयू देशभर में एक विस्तृत ईवी चार्जिंग बुनियादी ढांचे के निर्माण के लिए एक खाका तय करता है. एमएंडएम ने कहा कि इसके अलावा, साझेदारी में खोज, उपलब्धता, नेविगेशन और लेनदेन को कवर करने वाले ग्राहकों के लिए चार्जिंग नेटवर्क तक निर्बाध पहुंच प्रदान करने के लिए ई-मोबिलिटी समाधान पेश करना भी शामिल होगा. 

महिंद्रा की ईवी XUV400 की पहुंच बढ़ेगी

इसमें कहा गया है कि इस सहयोग से इलेक्ट्रिक वाहन XUV400 ग्राहकों के पास अब 1100 से अधिक चार्जर तक पहुंच होगी. एमएंडएम के वाहन खंड के अध्यक्ष विजय नाकरा ने कहा, "यह गठबंधन ईवी चार्जिंग बुनियादी ढांचे को बढ़ाने में एक आधारशिला है. यह सुनिश्चित करता है कि हमारे ग्राहकों को एक अद्वितीय ईवी अनुभव के लिए चार्जिंग नेटवर्क और डिजिटल एकीकरण तक निर्बाध पहुंच का आनंद मिले.

अदानी टोटल गैस के कार्यकारी निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) सुरेश पी मंगलानी ने कहा कि चार्जिंग बुनियादी ढांचे के लिए एमएंडएम के साथ समझौते से ईंधन उपयोग बदलाव के हिस्से के रूप में ईवी प्रौद्योगिकी को अपनाने के लिए ग्राहकों का विश्वास बढ़ेगा.