घाटे से मुनाफे में आई महारत्न PSU कंपनी, Q2 में हुआ ₹1306 करोड़ का जबरदस्त मुनाफा
Maharatna PSU SAIL Q2 Results:बाजार बंद होने के बाद महारत्न कंपनी का रिजल्ट आया. शुक्रवार (10 नवंबर) को सेल का स्टॉक करीब 1 फीसदी की बढ़त लेकर 88 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ.
Maharatna PSU SAIL: Q2 Results: मेटल सेक्टर की दिग्गज सरकारी कंपनी स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAIL) घाटे से मुनाफे में आई है. Maharatna PSU कंपनी सेल को जुलाई-सितंबर 2023 तिमाही में 1306 करोड़ रुपये का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट हुआ है. इससे पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी को 329 करोड़ का नेट लॉस हुआ था. बाजार बंद होने के बाद कंपनी का रिजल्ट आया. शुक्रवार (10 नवंबर) को सेल का स्टॉक करीब 1 फीसदी की बढ़त लेकर 88 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ.
कामकाजी मुनाफा उछला
सेल ने शेयर बाजार को बताया कि कंपनी का कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू 13.2 फीसदी उछलकर 29712 करोड़ रुपये हो गया. पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 26,246 करोड़ रुपये था. कंपनी का कामकाजी मुनाफा (EBITDA) Q2FY24 में 3875.3 करोड़ रुपये हो गया. जोकि सितंबर 2022 तिमाही में 735 करोड़ रुपये था. कंपनी का मार्जिन 1020 bps उछलकर 13 फीसदी हो गया. पिछले साल जुलाई-सितंबर 2023 में यह 2.8 फीसदी था.
SAIL: 3 साल में 130% से ज्यादा रिटर्न
सेल के स्टॉक की परफॉर्मेंस देखें तो बीते एक साल का रिटर्न लगभग सपाट रहा है. पिछले 6 महीने में शेयर करीब 5 फीसदी उछला है. जबकि 5 साल का रिटर्न अब तक करीब 38 फीसदी के आसपास है. वहीं, बीते तीन का रिटर्न देखें तो 130 फीसदी से ज्यादा की तेजी शेयर में देखने को मिली है. यानी, नवंबर 2020 से अब तक शेयर निवेशकों की वेल्थ डबल से ज्यादा कर चुका है.