Q2 में Maharatna PSU का प्रॉफिट 98% फिसला, 7% टूट गया स्टॉक
Maharatna PSU: महारत्न कंपनी हिंदुस्तान पेट्रोलियम ने सितंबर तिमाही का रिजल्ट जारी कर दिया है. HPCL के प्रॉफिट में सालाना आधार पर करीब 98% की गिरावट दर्ज की गई और रेवेन्यू में 5% का सालाना ग्रोथ दर्ज किया गया.
Maharatna PSU: महारत्न कंपनी हिंदुस्तान पेट्रोलियम ने सितंबर तिमाही का रिजल्ट जारी कर दिया है. तिमाही आधार पर कंपनी का प्रदर्शन दमदार रहा, लेकिन सालाना आधार पर यह काफी कमजोर रहा है. नतीजन शेयर में 7% की बड़ी गिरावट देखी जा रही है. HPCL के प्रॉफिट में सालाना आधार पर करीब 98% की गिरावट दर्ज की गई और रेवेन्यू में 5% का सालाना ग्रोथ दर्ज किया गया. यह शेयर टूटकर 375 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है.
HPCL Q2 Results
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, Q2 में हिंदुस्तान पेट्रोलियम की कंसोलिडेटेड सेल्स 5% के सालाना ग्रोथ के साथ 107755 करोड़ रुपए रही. जून तिमाही में यह 120442 करोड़ रुपए रही थी. नेट प्रॉपिट सालाना आधार पर करीब 98% की गिरावट के साथ 143 करोड़ रुपए का रहा जो एक साल पहले 5826.96 करोड़ रुपए था. जून तिमाही का प्रॉफिट 634 करोड़ रुपए था. EPS यानी हर शेयर पर कमाई 67 पैसे रही जो एक साल पहले 27.38 रुपए और जून तिमाही में 2.98 रुपए थी.
HPCL के मार्जिन्स पर भारी दबाव
कंपनी ने कहा कि मार्केटिंग मार्जिन में आई गिरावट के कारण प्रॉफिटैबिलिटी पर असर देखने को मिला है. Q2 के लिए HPCL का ऐवरेज ग्रॉस रिफाइनरी मार्जिन 3.12 डॉलर प्रति बैरल रहा जो एक साल पहले समान तिमाही में 13.33 डॉलर प्रति बैरल था. सितंबर तिमाही में कंपनी ने 3771 करोड़ रुपए मार्केटिंग और रिफाइनिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर को बेहतर करने पर खर्च किया.