Maharatna PSU ने रिकॉर्ड प्रोडक्शन दर्ज किया, निवेशकों को भी 1 साल में दिया 100% का तगड़ा रिटर्न
Maharatna PSU कोल इंडिया ने रिकॉर्ड प्रोडक्शन दर्ज किया है. चालू वित्त वर्ष में 7 मार्च तक कंपनी का प्रोडक्शन रिकॉर्ड 703.91 मिलियन टन तक पहुंच गया है. यह एक दमदार स्टॉक भी है जिसने 1 साल में 100 फीसदी का रिटर्न भी दिया है.
Maharatna PSU Stock: महारत्न कंपनी कोल इंडिया ने बताया वित्त वर्ष 2023-24 में 7 मार्च तक उसका प्रोडक्शन रिकॉर्ड 703.91 मिलियन टन तक पहुंच गया. यह पिछले वित्त वर्ष के 703.20 मिलियन टन के उत्पादन से अधिक है. कोयला मंत्रालय ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. कोल इंडिया प्रोडक्शन बढ़ाने पर लगातार फोकस कर रही है. इस हफ्ते यह शेयर 458 रुपए (Coal India Share Price) पर बंद हुआ. तीन महीने में इस स्टॉक ने 30 फीसदी का रिटर्न दिया है.
कोल प्रोडक्शन बढ़ाने के लिए तमाम उपाय
कोल मिनिस्ट्री ने कह कि उत्पादन बढ़ाने के लिए कंपनी की तरफ से कई प्रमुख उपाय किए जा रहे हैं. मंत्रालय ने कहा कि कोल इंडिया ने सात मार्च 2024 तक 72.70 मिलियन टन का पर्याप्त भंडार बनाए रखा है. मंत्रालय ने एक प्रेस नोट में कहा, ‘‘कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) ने चालू वित्तवर्ष के दौरान सात मार्च 2024 तक 70.39 करोड़ टन कोयले का रिकॉर्ड उत्पादन किया है, जो पिछले वित्त वर्ष के 70.32 करोड़ टन के उत्पादन से अधिक है. यह उपलब्धि 26 दिन पहले ही हासिल कर ली गयी है.’’
फरवरी महीने में प्रोडक्शन में 8.7% का उछाल
इधर शेयर बाजार को भेजी सूचना में कोल इंडिया ने कहा कि फरवरी महीने में प्रोविजनल आधार पर कोल इंडिया का प्रोडक्शन 74.8 मिलियन टन रहा. एक साल पहले यह 68.8 मिलियन टन रहा था. यह ग्रोथ 8.7 फीसदी रहा. चालू वित्त वर्ष के 11 महीनों में कुल प्रोडक्शन 685.1 मिलियन टन रहा जो एक साल पहले समान तिमाही में 619.7 मिलियन टन रहा था. यह ग्रोथ 10.5 फीसदी का है.
फरवरी महीने में कोयला उठाव में 12% का उछाल
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
कोयला उठाव की बात करें तो फरवरी महीने में कोल इंडिया लिमिटेड का कुल उठाव 65.3 मिलियन टन रहा जो एक साल पहले 58.3 मिलियन टन रहा था. यह ग्रोत 12 फीसदी का रहा. चालू वित्त वर्ष के 11 महीनों में कुल कोयला उठाव 684.7 मिलियन टन रहा जो एक साल पहले समान तिमाही में 630.5 मिलियन टन था. यह ग्रोथ 8.6 फीसदी का रहा है.
Coal India Share Price History
Coal India को लेकर ब्रोकरेज भी काफी बुलिश हैं. नुवामा ने इसके लिए 561 रुपए का बड़ा टारगेट दिया है. यह शेयर 458 रुपए के स्तर पर है. 52 वीक का हाई 488 रुपए है जो इसका ऑल टाइम हाई भी है. इस साल अब तक इस स्टॉक ने 20 फीसदी, तीन महीने में 30 फीसदी, छह महीने में 66 फीसदी, 1 साल में 105 फीसदी और दो साल में 145 फीसदी का दमदार रिटर्न दिया है.
04:51 PM IST