Maharatna कंपनी के प्रोडक्शन में आया उछाल, स्टॉक में 3% की तेजी; निवेशकों में मची होड़
Maharatna Company कोल इंडिया के शेयरों में आज जबरदस्त तेजी रही. दरअसल, कंपनी ने अगस्त महीने के लिए प्रोडक्शन और सेल्स का डेटा जारी किया है. पावर सेक्टर के लिए यह देश की सबसे बड़ी कोल सप्लायर है.
Maharatna Company: महारत्न कंपनी कोल इंडिया ने अगस्त महीने के लिए कोल प्रोडक्शन का डेटा जारी किया है. कोल प्रोडक्शन में 13.2 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया और यह 46.2 मिलियन टन से बढ़कर 52.3 मिलियन टन रहा. इस खबर के कारण शेयर में तेजी रही और यह 3 फीसदी उछाल के साथ 237 रुपए के स्तर पर बंद हुआ.
FY2024 में अब तक कितना उत्पादन हुआ
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध सूचना के मुताबिक, चालू वित्त वर्ष यानी 2023-24 में कंपनी ने अप्रैल-अगस्त के बीच कुल 281.5 मिलियन टन कोयले का उत्पादन किया. सालाना आधार पर इसमें 11.1 फीसदी की तेजी रही. एक साल पहले समान अवधि में यह 253.3 मिलियन टन था.
अगस्त महीने में बिक्री का डेटा
Coal India ने कहा कि अगस्त महीने में कुल 59 मिलियन टन कोयले का उठाव हुआ. अगस्त 2022 में यह 51.2 मिलियन टन था. सालाना आधार पर इसमें 15.3 फीसदी की तेजी रही. चालू वित्त वर्ष में अप्रैल से अगस्त के बीच कोल इंडिया ने 305.5 मिलियन टन कोयले का उठाव रिपोर्ट की है. एक साल पहले समान अवधि में यह 283.1 मिलियन टन थी. सालाना आधार पर इसमें 7.9 फीसदी की तेजी रही.
Coal India Share Price Performance
कोल इंडिया का शेयर आज 3 फीसदी की तेजी के साथ 237 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. 52 वीक का हाई 264 रुपए और लो 207 रुपए है. कंपनी का मार्केट कैप 1.46 लाख करोड़ रुपए है. जून तिमाही के रिजल्ट के बाद ब्रोकरेज ने इस स्टॉक को लेकर अग्रेसिव टारगेट दिया है. मोतीलाल ओसवाल ने 300 रुपए, शेयरखान ने 270 रुपए, एक्सिस सिक्योरिटीज ने 265 रुपए का टारगेट दिया है.
देश की सबसे बड़ी कोल प्रोड्यूसर है Coal India
कोल इंडिया देश की सबसे बड़ी कोल प्रोड्यूसर है. 1 अप्रैल 2023 के आधार पर यह 322 माइन्स में ऑपरेटिव है. पावर सेक्टर के लिए कोल इंडिया का बड़ा महत्व है. भारत के टोटल पावर जेनरेशन में करीब 71 फीसदी थर्मल से होता है. भारत में जितना कोयला प्रोडक्शन होता है उसका 84 फीसदी इस्तेमाल पावर सेक्टर के लिए होता है. कोल इंडिया पावर सेक्टर को सप्लाई करने वाली देश की सबसे बड़ी कोल सप्लायर है. पावर सेक्टर का प्रदर्शन इस कंपनी के प्रदर्शन पर निर्भर करता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें