Mafatlal Industries Order: टेक्सटाइल सेक्टर की दिग्गज कंपनी मफतलाल इंडस्ट्रीज लिमिटेड को ओडिशा सरकार से बड़ा ऑर्डर मिला है. कंपनी ने बाजार बंद होने के बाद अपनी रेगुलेटरी फाइलिंग में ये जानकारी दी है. 120 साल पुरानी मफतलाल इंडस्ट्रीज लिमिटेड, अरविंद मफतलाल ग्रुप की एक प्रमुख कंपनी है. गुरुवार को कारोबारी सत्र के दौरान कंपनी का शेयर तेजी के साथ बंद हुआ है. 

Mafatlal Industries Order: 60.7 करोड़ रुपए होगी ऑर्डर की कुल कीमत

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मफतलाल इंडस्ट्रीज की रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक इस ऑर्डर में ओडिशा राज्य के कई सरकारी स्कूलों और राज्य चिकित्सा निगम नेटवर्क को सैनिटरी नैपकिन की सप्लाई शामिल है ताकि स्कूली लड़कियों को स्वच्छता में मदद और बढ़ावा मिल सके. इस ऑर्डर की कुल कीमत 60.7 करोड़ रुपये  होगी. कंपनी के मुताबिक यह ऑर्डर अगली तीन से चार तिमाहियों में पूरा किया जाएगा.

Mafatlal Industries Order: दूसरी तिमाही में गिरा था नेट प्रॉफिट

वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में मफतलाल इंडस्ट्रीज की नेट सेल्स 222.62 फीसदी बढ़कर 995.48 करोड़ रुपए हो गई है. पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में ये 308.56 करोड़ रुपए थी. हालांकि, कंपनी के नेट प्रॉफिट में 4.59 फीसदी की गिरावट आई है. सालाना आधार पर नेट प्रॉफिट 20.93 करोड़ रुपए से घटकर 19.97 करोड़ रुपए घट गया है. कंपनी का कामकाजी मुनाफा सालाना आधार पर 15.57 फीसदी बढ़कर 32.29 करोड़ रुपए हो गया है.  

Mafatlal Industries Order: तेजी के साथ बंद हुआ शेयर, सालभर में दिया 38.30% रिटर्न

मफतलाल इंडस्ट्रीज का शेयर गुरुवार को BSE पर 0.26% या 0.50 अंकों की तेजी के साथ 193.20 रुपए पर बंद हुआ. कंपनी का 52 वीक हाई 220.95 रुपए और 52 वीक लो 97.20 रुपए है. इस साल कंपनी के शेयर में 37.46% की तेजी दर्ज की जा चुकी है. पिछले छह महीने में कंपनी का शेयर 8.31 फीसदी तक टूट चुका है. पिछले एक साल में 38.30% रिटर्न दिया है. कंपनी का मार्केट कैप 1.39 हजार करोड़ रुपए है.