LTIMindtree Q2 Results: कंप्यूटर सॉफ्टवेयर और कंसल्टिंग कंपनी LTIMindtree का वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. इसके साथ ही कंपनी ने अपने निवेशकों को 2000 फीसदी अंतरिम डिविडेंड की भी सौगात दी है. इसके लिए कंपनी ने रिकॉर्ड डेट की भी घोषणा कर दी है. शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक सितंबर तिमाही में कंपनी के मुनाफे में 7.7 फीसदी का उछाल दर्ज हुआ है. यही नहीं, LTIMindtree ने अपनी दो सब्सिडियरी कंपनी LTIMindtree Spain S.L और  LTIMindtree LLC को बंद करने का ऐलान किया है. 

LTIMindtree Q2 Results: एक रुपए शेयर पर 20 रुपए के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

LTIMindtree की रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक कंपनी ने हर एक रुपये के शेयर पर 20 रुपये का अंतरिम लाभांश (2000 फीसदी) देने की घोषणा की है. इस डिविडेंड के लिए 25 अक्टूबर 2024 रिकॉर्ड डेट तय की गई है. डिविडेंड का भुगतान घोषणा के 30 दिनों के अंदर शेयरहोल्डर्स को किया जाएगा. वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 1251.6 रुपए हो गया है. पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में ये 1162.3 करोड़ रुपए था. चालू वित्त वर्ष के पहले छह महीने में कंपनी को ₹2386.7 करोड़ का मुनाफा हुआ है.    

LTIMindtree Q2 Results: रेवेन्यू में छह फीसदी की तेजी, कुल आय में भी बढ़ोतरी

वित्त वर्ष 2025 की सितंबर तिमाही में LTIMindtree के रेवेन्यू में छह फीसदी की तेजी दर्ज की गई है. ये सालाना आधार पर 890.54 करोड़ रुपए से बढ़कर 9432.9 करोड़ रुपए हो गया है. इस अवधि में कंपनी की कुल इनकम 9048.6 से बढ़कर 9731.8 करोड़ रुपए हो गई है. सितंबर तिमाही में कंपनी का ऑपरेटिंग मार्जिंग 15.5 फीसदी रहा है. सितंबर तिमाही में कंपनी के खर्चों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है और कुल खर्च 7529.3 करोड़ रुपए से बढ़कर 8,045 करोड़ रुपए हो गया है. 

LTIMindtree Q2 Results: तेजी के साथ बंद हुआ शेयर, सालभर में दिया 22.91 फीसदी रिटर्न

गुरुवार को कारोबारी सत्र के दौरान BSE पर LTIMindtree का शेयर 0.70% या 44.30 अंकों की तेजी के साथ 6403.20 रुपए पर बंद हुआ. NSE पर 0.77 % या 48.65 अंक चढ़कर 6,408 रुपए पर बंद हुआ है. कंपनी के शेयर में इस साल 2.33 फीसदी की तेजी दर्ज की जा चुकी है. कंपनी का 52 वीक हाई 6,574.95 रुपए, 52 वीक लो 4,513.55 रुपए है. पिछले छह महीने में LTIMindtree के शेयर ने 36.42% और एक साल में 22.91% रिटर्न दिया है. कंपनी का मार्केट कैप 1.91 लाख करोड़ रुपए है.