LTIMindtree Q1 Results: दिग्गज आईटी कंपनी LTIMindtree ने बुधवार को वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही के लिए अपने नतीजों का एलान कर दिया है. कंपनी ने अनुमान से कमजोर मुनाफा दर्ज करते हुए वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 1134 करोड़ रुपये का मुनाफा हासिल किया. वहीं, कंपनी की कंसो आय पहली तिमाही में सालाना आधार पर 5 फीसदी बढ़कर 9143 करोड़ रुपये हो गई है. 

LTIMindtree Q1 Results: कैसे रहे तिमाही नतीजे

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्टॉक एक्सचेंज की फाइलिंग के मुताबिक, तिमाही आधार पर LTIMindtree का कंसो मुनाफा 1100 करोड़ रुपये से बढ़कर 1134 करोड़ रुपये हो गया है. LTIMindtree को तिमाही में 1200 करोड़ रुपये का अनुमान था. कंपनी के कंसो आय की बात करें तो पहली तिमाही में कंपनी की आय 8893 करोड़ रुपये से बढ़कर 9143 करोड़ रुपये हो गई है. 

LTIMindtree का EBIT पहली तिमाही में 1309 करोड़ रुपये से बढ़कर 1371 करोड़ रुपये हो गया है. EBIT मार्जिन भी तिमाही आधार पर 14.7 फीसदी से बढ़कर 15 फीसदी हो गया. 

ब्राजील में सब्सिडियरी का होगा गठन

एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने बताया कि LTIMindtree ब्राजील में सब्सिडियरी का गठन करेगी. ब्राजील में सब्सिडियरी पर 10 लाख करोड़ डॉलर का निवेश होगा.