LTIMindtree Q1 Results: नतीजों का सीजन शुरु हो गया है. IT सेक्टर की दिग्गज कंपनी LTIMindtree ने जून तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. कंपनी को अप्रैल-जून के दौरान 1150 करोड़ रुपए का तगड़ा मुनाफा हुआ है. इस दौरान कुल आय 8702 करोड़ रुपए रही. एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक कंपनी को तिमाही में 1.41 बिलियन डॉलर के ऑर्डर मिले.

तिमाही आधार पर मुनाफा 36% बढ़ा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने बताया कि मुनाफा 1113.7 करोड़ रुपए से बढ़कर 1151.5 करोड़ रुपए रहा. यानी तिमाही आधार पर मुनाफा 35.7% बढ़ा है. हालांकि, पिछली तिमाही के आधार पर आय में मामूली इजाफा देखने को मिली. EBIT भी 1421.4 करोड़ रुपए से बढ़कर 1450.8 करोड़ रुपए हो गया है. मार्जिन में 30 बेसिस पॉइंट्स की बढ़ोतरी देखने को मिली है. BSE पर शेयर करीब 1 फीसदी की मजबूती के साथ 5133.95 रुपए के भाव पर बंद हुआ है.

एट्रीशन रेट में गिरावट

एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक LTIMindtree में नौकरी बदलने वाले कर्मचारियों की संख्या घटी है. Q1 में एट्रीशन रेट 17.8% रही, जबकि मार्च तिमाही में यह 20.2% थी. FY24 की पहली तिमाही में कर्मचारियों की संख्या 1808 घटी है. कुल कर्मचारियों की संख्या 82,738 हो गई है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें