L&T Q3 Results: लॉर्सन एंड टर्बो ने दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. अक्टूबर से दिसंबर के दौरान कंपनी का प्रॉफिट 2,553 करोड़ रुपए रहा, जोकि सालभर पहले की समान तिमाही के मुकाबले 24% ज्यादा है. इसी तरह कंपनी की आय में भी 17% का इजाफा हुआ है. Q3 में कंपनी की कुल आय 46,390 करोड़ रुपए रही.

इन वजहों रहा मजबूत प्रदर्शन

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने बताया कि इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स सेगमेंट में एग्जीक्युशन सुधार और IT&TS पोर्टफोलियो में ग्रोथ मोमेंटम के चलते मजबूत प्रदर्शन देखने को मिला. कंपनी की इंटरनेशनल आय भी 37% बढ़कर 17,317 करोड़ रुपए रही. 

कुल ऑर्डर्स में 21% की ग्रोथ

ग्रुप लेवल पर बात करें दो L&T को तीसरी तिमाही में 60,710 करोड़ रुपए के ऑर्डर्स मिले. सालाना आधार पर कुल ऑर्डर्स में 21% की ग्रोथ दर्ज की गई. एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक दिसंबर, 2022 तक कंसो ऑर्डरबुक 3.86 लाख करोड़ रुपए की रही. 

सेगमेंट के आधार पर प्रदर्शन

  • इंफ्रास्ट्रक्चर सेगमेंट में ऑर्डर इनफ्लो 28% बढ़कर 32,530 करोड़ रुपए रहा. सेगमेंट का EBITDA मार्जिन 7% पर आ गया है. जबकि ऑर्डरबुक 2.78 लाख करोड़ रुपए रहा.
  • एनर्जी प्रोजेक्ट्स में 9,051 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला, जोकि सालाना आधार पर 12% बढ़ा. सेगमेंट की ऑर्डरबुक दिसंबर, 2022 तक 72,000 करोड़ रुपए की रही. EBITDA मार्जिन भी बढ़कर 8.7% रहा.
  • हाई-टेक मैन्युफैक्चरिंग सेगमेंट में तिमाही के दौरान 1,931 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला, जोकि सालाना  आधार पर 36% ज्यादा है. दिसंबर तिमाही तक सेगमेंट का कंसो ऑर्डरबुक 19,869 करोड़ रुपए रहा.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें