L&T Q1 Results: एल एंड टी का अप्रैल-जून 2023 तिमाही का नतीजा आ गया है. कंपनी ने इस वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 2,493 करोड़ रुपये का कंसो मुनाफा दर्ज किया. L&T के लिए ये नतीजे 2110 करोड़ के कंसो मुनाफे के अनुमान से बेहतर रहे हैं. पिछले साल की सामान अवधि में कंपनी को 1703 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. 

कंसो आय में इजाफा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

L&T ने अपनी तिमाही नतीजे में बताया कि समीक्षाधीन अवधि में उसकी कंसोलिडेटेड आय में भी इजाफा आया है. अप्रैल-जून 2023 तिमाही के दौरान कंपनी की आय 47,882 करोड़ रुपये रही है. पिछले साल की समान अवधि में कंपनी की कंसो आय 35,853 करोड़ रुपये रही है.

शेयर बायबैक को मिली मंजूरी

तिमाही नतीजों में L&T ने बताया कि कंपनी बोर्ड ने शेयर बायबैक को भी मंजूरी दी है. टेंडर रूट के जरिए कंपनी 3.33 करोड़ शेयरों को बायबैक करेगी. इस बायबैक के लिए कंपनी बोर्ड ने 3000 रुपये प्रतिशेयर के भाव को मंजूरी दी है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें