L&T Infotech और Mindtree ने किया मेगा मर्जर का ऐलान, नई कंपनी का होगा ये नाम
L&T Infotech-Mindtree merger: एलएंडटी इंफोटेक और माइंडट्री ने शुक्रवार को एक मेगा मर्जर अनाउंस किया. इस संयुक्त इकाई का नाम 'LTIMindtree' होगा.
L&T Infotech-Mindtree merger: एलएंडटी इंफोटेक (L&T Infotech) और माइंडट्री (Mindtree) ने शुक्रवार को एक कुशल और उन्नत आईटी सर्विस प्रोवाइडर बनाने के लिए एक मेगा-मर्जर की घोषणा की. यह मर्जर संयुक्त रेवेन्यू में 3.5 बिलियन अमेरिकी डॉलर से अधिक का होगा.
एक बयान में बताया गया कि इस संयुक्त इकाई का नाम 'LTIMindtree' होगा. इस ऑल शेयर डील में माइंडट्री के प्रत्येक 100 शेयरों के लिए L&T Infotech 73 शेयरों की पेशकश करेगा.
ये होगा अनुपात
कंपनी द्वारा जारी बयान के अनुसार, "योजना के प्रभावी होने पर, माइंडट्री (Mindtree) के सभी शेयरधारकों को माइंडट्री के प्रत्येक 100 शेयरों के लिए एलटीआई के 73 शेयरों के अनुपात में एलटीआई के शेयर जारी किए जाएंगे."
Zee Business Hindi Live यहां देखें
शेयरहोल्डर्स की मंजूरी जरूरी
इस प्रकार जारी किए गए एलटीआई के नए शेयरों का कारोबार NSE और BSE पर होगा. विलय के बाद लार्सन एंड टुब्रो लिमिटेड के पास एलटीआई का 68.73 प्रतिशत हिस्सा होगा. यह ट्रांजैक्शन अभी शेयरहोल्डर्स और रेगुलेटर के अप्रूवल पर टिका है.