LT Foods Share Price: ‘दावत’ (Dawat) और ‘रॉयल’ (Royal) जैसे बासमती चावल ब्रांड (Basmati Rice) बेचने वाली एलटी फूड्स लिमिटेड (LT Foods Ltd) 'Convenience & Health' सेगमेंट को कंपनी की ग्रोथ एनेबलर के तौर पर देख रही है. कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ एग्जक्यूटिव ऑफिसर (CEO) अश्विनी कुमार अरोड़ा का कहना है कि कंपनी का लक्ष्य अगले पांच साल में इस सेगमेंट से 8 से 10% रेवेन्यू जुटाने का लक्ष्य है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी 'Convenience & Health' सेगमेंट में अपने ‘रेडी-टू-कुक’ (Ready-to-Cook) और ‘रेडी-टू-ईट’ (Ready-to-Eat) उत्पादों के लिए मौजूदा ब्रांड और डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क की मजबूती का लाभ उठा रही है. यह एक ऐसी श्रेणी है जिसकी भारतीय घरों में, खासकर कोविड-महामारी के बाद मांग तेजी से बढ़ी है. अरोड़ा ने कहा, तीसरे सेगमेंट (Convenience & Health) से कुल राजस्व का 8-10% हासिल करने का लक्ष्य है. हमारा लक्ष्य अगले पांच साल के लिए है.

ये भी पढ़ें- चिप्स वाली आलू की इस किस्म की खेती बनाएगी मालामाल

दिल्ली की कंपनी लगभग चार साल पहले इस सेगमेंट में उतरी थी. उस समय इसने दावत (Dawat) ब्रांड का अमेरिकी बाजार में विस्तार किया था और बाद में इसे इसे भारतीय बाजार में उतारा था. उन्होंने कहा, हमने तीन साल में 30% की औसत सालाना ग्रोथ हासिल की है. इससे इस सेगमेंट का हमारे कुल कारोबार में योगदान 2.5% हो गया है. इसके अलावा, इस सेगमेंट में हमारी साल-दर-साल ग्रोथ 36% पर पहुंच गई है.

60% रेवेन्यू इंटरनेशल मार्केट से

एलटी फूड्स (LT Foods), जिसके पोर्टफोलियो में लगभग 10 ब्रांड हैं, को 31 मार्च, 2023 को समाप्त वित्त वर्ष में परिचालन से 6,979 करोड़ रुपये का रेवेन्यू मिला. फिलहाल, एलटी फूड्स का 60 फीसदी राजस्व अंतरराष्ट्रीय बाजार से और बाकी 40 फीसदी घरेलू बाजार से आता है. इसकी 60 से अधिक देशों में उपस्थिति है और अमेरिका जैसे कुछ बाजारों में, यह 50% से अधिक बाजार को नियंत्रित करता है, जहां यह रॉयल (Royal) ब्रांड के साथ काम करता है.

ये भी पढ़ें- मशरूम की खेती से कमाएं लाखों का मुनाफा, सरकार दे रही 90% सब्सिडी

एलटी फूड्स (LT Foods) ने हाल ही में अपनी सहायक कंपनी एलटी फूड्स अमेरिका इंक के माध्यम से अपने ब्रांड गोल्डन स्टार के साथ गोल्डन स्टार ट्रेडिंग इंक (Golden Star Trading Inc) का अधिग्रहण किया, जहां उसने लगभग 200 करोड़ रुपये का निवेश किया था.

6 महीने में 70% से ज्यादा रिटर्न

एलटी फूड्स (LT Foods) के शेयर ने निवेशकों बंपर कमाई कराई है. 6 महीने में एलटी फूड्स का शेयर (LT Foods Share price NSE) 70 फीसदी से ज्यादा दिया रिटर्न दिया है. इस साल अभी तक शेयर 40% तक चढ़ा है. जबकि एक साल में शेयर का रिटर्न 45 फीसदी से ज्यादा रहा.