Insta Loan: नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनीज (NBFC) एलएंडटी फाइनेंशियल सर्विसेज (LTFS) ने इंस्टा लोन डिस्बर्समेंट (Insta Loan disbursements) में बढ़ोतरी दर्ज की है. यह बढ़ोतरी ग्राहक-केंद्रित, रिटेल फाइनेंस  कंपनी बनने की कंपनी की यात्रा के अनुरूप है, जिसकी परिकल्पना कंपनी की स्ट्रैटेजिक प्लान लक्ष्य 2026 में की गई है. सितंबर 2022 में स्थापित होने के बाद कंपनी ने इंस्टा लोन डिस्बर्समेंट  में मजबूत ग्रोथ दर्ज की है. यह जनवरी 2023 के अंत तक 91.4 करोड़ रुपये पहुंच गया है, जो अक्टूबर 2022 के अंत में 22 करोड़ रुपये था.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

2 महीने की ट्रेनिंग के बाद शुरू किया ये काम, अब हर साल कमा रहा ₹25 लाख का मुनाफा

एलएंडटी फाइनेंस होल्डिंग्स लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी दीनानाथ दुभाषी का कहना है कि LTFS में, हम ग्राहकों की जरूरतों और कैटेगरी में सर्वश्रेष्ठ उत्पादों के साथ अपने खुदरा पोर्टफोलियो का विस्तार कर रहे हैं. वहीं ग्राहकों के लिए बेहतर टर्नअराउंड समय और सर्विसिंग के लिए डिजिटल के उपयोग और डाटा एनालिटिक्स पर अधिक ध्यान दे रहे हैं. पिछली तिमाही के वित्तीय परिणामों से यह स्पष्ट है कि हम अपने लक्ष्य 2026 के उद्देश्यों को हासिल करने के लिए सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं. हमारा इंस्टा लोन उद्योग में सबसे कम TAT में से एक है और ग्राहकों ने इस उत्पाद की दक्षता की सराहना की है. महीने दर महीने ग्राहकों की बढ़ती संख्या से यह स्पष्ट भी है. 50% से अधिक लोन 25-35 साल के आयु वर्ग के लोगों को बांटे गए हैं. अन्य वित्तीय संस्थानों के विपरीत, हम इन लोन को एक ही TAT में एलएंडटी फाइनेंशियल सर्विसेज ग्राहकों के लिए भी प्रदान करते हैं.

कंज्यूमर लोन बिजनेस का विस्तार जारी

कंज्यूमर लोन बिजनेस कंपनी का पहला डिजिटली नेटिव बिजनेस है और 31 दिसंबर 2022 को खत्म हुए तीसरी तिमाही में 1,228 करोड़ रुपये के डिस्बर्समेंट के साथ इसका विस्तार जारी है. साल 2021 की दिसंबर तिमाही में डिस्बर्समेंट 650 करोड़ रुपये था. इसके अलावा, कंज्यूमर लोन बिजनेस ने 70 से अधिक फिनटेक खिलाड़ियों के साथ भागीदारी की है, इस प्रकार ग्राहकों को एक सहज यात्रा की पेशकश की है.

ये भी पढ़ें- डाक विभाग की नई पहल से इन किसानों को भी मिलेगा PM Kisan का पैसा, ये काम करते ही खाते में आएंगे 2 हजार रुपये

रिटेल डिस्बर्समेंट भी मजबूत

कंपनी ने 31 दिसंबर, 2022 को समाप्त तीसरी तिमाही में रिकॉर्ड 11,607 करोड़ रुपये का रिटेल डिस्बर्समेंट दर्ज किया था. यानी यह अब तक किसी भी तिमाही का सबसे अधिक का सबसे अधिक रिटेल डिस्बर्समेंट है. इसके परिणामस्वरूप कंपनी की कुल लोन बुक में रिटेल पोर्टफोलियो मिक्स 64% हो गया है.

ये भी पढ़ें- इस राज्य में किसानों को फ्री में मिल रहा बीज, ऐसे उठाएं योजना का फायदा

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

NFO Alert: मिरे एसेट MF ने लॉन्च किया Gold ETF, ₹5000 से शुरू कर सकते हैं निवेश, जानें डीटेल