L&T को आंध्र प्रदेश में मिला एक बड़ा ऑर्डर, शेयर पर रखें नजर, 1 साल में दे चुका है 47% रिटर्न
L&T Share Price: प्रोजेक्ट को शुरू में 60 लाख यात्री प्रति वर्ष क्षमता को संभालने के लिए विकसित किया जाएगा, जिसे बाद में 1.2 करोड़ यात्री प्रति वर्ष तक बढ़ाया जाएगा.
(Image- Reuters)
(Image- Reuters)
L&T Share Price: लार्सन एंड टुब्रो (L&T) की शाखा एलएंडटी कंस्ट्रक्शन (L&T Construction) को आंध्र प्रदेश में नए भोगापुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा परियोजना बनाने के लिए एक बड़ा ऑर्डर मिला है. कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी. कंपनी ने ऑर्डर वैल्यू का खुलासा नहीं किया. हालांकि, इसके वर्गीकरण के अनुसार, बड़े ऑर्डर का वैल्यू 2,500 से 5,000 करोड़ रुपये के बीच है.
एलएंडटी (L&T) ने एक बयान में कहा कि प्रोजेक्ट को शुरू में 60 लाख यात्री प्रति वर्ष क्षमता को संभालने के लिए विकसित किया जाएगा, जिसे बाद में 1.2 करोड़ यात्री प्रति वर्ष तक बढ़ाया जाएगा.
ये भी पढ़ें- Dividend Stocks: 110% का तगड़ा डिविडेंड दे रही ये ऑटो कम्पोनेंट कंपनी, Q2 में ₹50.1 करोड़ का मुनाफा
TRENDING NOW
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
Jharkhand Election Results Live Updates: झारखंड चुनाव के आने लगे रुझान, इंडी गठबंधन को पीछे करते हुए भाजपा आगे
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
एलएंडटी कंस्ट्रक्शन (L&T Construction) के भवन व फैक्टरी और ट्रांसपोर्ट इंफ्रा बिजनेस ने हवाई अड्डा परियोजना की इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण के लिए जीएमआर विशाखापत्तनम इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड से एक बड़ी प्रोजेक्ट हासिल की है. लार्सन एंड टुब्रो वर्तमान में दिल्ली, हैदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई और नवी मुंबई में प्रमुख हवाई अड्डों (Airport) के कंस्ट्रक्शन वर्क्स को कर रही है.
L&T: 6 महीने में 26% रिटर्न
लार्सन एंड टुब्रो (L&T Share Price) के शेयर ने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है. 1 साल में शेयर में 47 फीसदी से ज्यादा का उछाल आया है. 6 महीने शेयर 26 फीसदी तक चढ़ा है. इस साल अब तक शेयर 42 फीसदी से ज्यादा बढ़ा है. हालांकि एक महीने में इसका रिटर्न निगेटिव रहा.
ये भी पढ़ें- मसूर की 5 सबसे उन्नत किस्में, किसानों को मिलेगा भरपूर मुनाफा
10:12 PM IST