लोकसभा चुनावों के बीच आम आदमी की जेब पर जोर का झटका लगा है. पब्लिक सेक्टर की तेल कंपनियों ने रसोई गैस के दामों में बड़ा इजाफा किया है. सब्सिडी वाले सिलेंडर के दाम दिल्ली में 0.28 और मुंबई में 0.29 पैसे बढ़ गए हैं. वहीं, बिना सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत दिल्ली और मुंबई में 6 रुपए बढ़ी है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नई कीमतें आज से लागू हो गई हैं. अगले एक महीने तक यही कीमत जारी रहेगी. नई कीमतों के बाद दिल्ली में गैस सिलेंडर की कीमत 496.14 रुपए प्रति सिलेंडर चुकानी होगी. साथ ही कमर्शियल सिलेंडर के दाम 712.50 रुपए होंगे.

बता दें कि 1 अप्रैल को भी रसोई गैस के दाम बढ़ाए गए थे. अप्रैल में ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर के दाम 5 रुपए प्रति सिलेंडर बढ़ाए थे. वहीं, सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत में भी 25 पैसे की मामूली बढ़ोतरी हुई थी.

बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमतें

शहर सिलेंडर की कीमतें (14.2 किलो)
दिल्ली 712.50 रुपए
कोलकाता 738.50 रुपए
मुंबई 684.50 रुपए
चेन्नई 728.00 रुपए

सब्सिडी वाले सिलेंडर के दाम

शहर सिलेंडर की कीमतें (14.2 किलो)
दिल्ली 496.14 रुपए
कोलकाता 499.29 रुपए
मुंबई 493.86 रुपए
चेन्नई 484.02 रुपए