3 साल से लगातार घाटे में चल रही हैं ये 31 सरकारी कंपनियां, सरकार ने खुद बताया हर साल हो रहा है करोड़ों का नुकसान
Loss Making PSU: सरकार ने सोमवार को लोकसभा में बताया कि कुल 31 ऐसी सरकारी कंपनियां हैं, जिन्हें पिछले 3 साल से लगातार घाटा हो रहा है.
Loss Making PSU: केंद्र सरकार ने सोमवार को लोकसभा में बताया कि 31 सरकारी कंपनियां ऐसी हैं, जिन्हें पिछले तीन साल से लगातार घाटा हो रहा है. इन कंपनियों में BSNL को साल 2021-22 में सबसे अधिक 6,981 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है. इसके बाद MTNL को 2,602 करोड़ रुपये, अलायंस एयर को 447 करोड़ रुपये और NTCL को 305 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.
वित्त मंत्रालय के वित्त राज्य मंत्री डॉ. भागवत कराड ने लोकसभा में बताया कि Public Enterprises Survey 2021-22 में उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, 31 सेंट्रल पब्लिक सेक्टर इंटरप्राइजेज (CPSE) हैं, जिन्हें साल 2019-20 से 2021-22 तक तीन साल तक लगातार घाटा हुआ है. सरकार ने इसके साथ ही पिछले तीन साल में इन कंपनियों को हुए घाटे का ब्यौरा भी दिया है.