Maharatna कंपनी से ऑर्डर मिलने के बाद दिग्गज Infra Stocks में तेजी, निवेशक रखें नजर
इस लार्ज ऑर्डर के दम पर एलएंडटी के शेयर में तेजी देखने को मिली. कारोबारी सेशन में शेयर करीब 2.5 फीसदी तक उछल गया. सालभर में यह इंफ्रा शेयर 55 फीसदी से ज्यादा की तेजी दिखा चुका है.
ऑयल एंड गैस सेक्टर की महारत्न कंपनी ONGC से इंफ्रा सेक्टर की दिग्गज कंपनी L&T को 5,000 करोड़ रुपये का दमदार ऑर्डर मिला है. इस लार्ज ऑर्डर के दम पर एलएंडटी के शेयर में तेजी देखने को मिली. कारोबारी सेशन में शेयर करीब 2.5 फीसदी तक उछल गया. सालभर में यह इंफ्रा शेयर 55 फीसदी से ज्यादा की तेजी दिखा चुका है.
L&T ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि उसे Maharatna PSU ONGC से 2500-5000 करोड़ रुपये की रेंज में लार्ज ऑर्डर मिला है. ONGC से ऑर्डर यह हाइड्रोकार्बन कारोबार के लिए है. इसमें 4 वेलहेड प्लैटफॉर्म के इंस्टॉलेशन, EPC का ऑर्डर है. साथ ही वेस्टर्न ऑफशोर में 140 km पाइपलाइन का भी ऑर्डर L&T को मिला है.
L&T: शेयर ने दिखाई तेजी
ONGC से ऑर्डर के दम पर L&T के शेयर में गुरुवार (13 जून) को जोरदार उछाल देखने को मिला. शेयर में आज 3652 रुपये पर कारोबार शुरू हुआ. 12 जून को शेयर 3629 पर सेटल हुआ था. दोपहर 2:15 तक के कारोबार में स्टॉक ने 3716.80 का डे हाई और 3637 का लो बनाया. इस तरह करीब 2.5 फीसदी तक का उछाल रहा.
L&T: 1 साल में 55% रिटर्न
TRENDING NOW
Jharkhand Election Results Live Updates: झारखंड चुनाव के आने लगे रुझान, इंडी गठबंधन को पीछे करते हुए भाजपा आगे
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
15 राज्य, 46 उपचुनाव: असम से उत्तर प्रदेश तक... किस सीट से कौन जीता, एक क्लिक में जानें उपचुनावों के पूरे नतीजे
L&T में बीते एक साल में शेयरधारकों को 55 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है. 6 महीने में शेयर 9 फीसदी उछला है. 1 महीने में शेयर 12 फीसदी से ज्यादा उछल चुका है. BSE पर स्टॉक का 52 वीक हाई 3,948.60 और लो 2,340 रुपये है. कंपनी का मार्केट कैप 5.08 लाख करोड़ से ज्यादा है.
02:23 PM IST