Life Insurance में हुआ जबरदस्त निवेश, कंपनियों का प्रीमियम इनकम 48.26 लाख करोड़ के पार
Life Insurance : देश की 24 लाइफ इंश्योरेंस कंपनियों का प्रीमियम कलेक्शन (Premium Collection) 2018-19 में कुल मिलाकर 43.33 लाख करोड़ रुपये रहा था.
Life Insurance : देश की लाइफ इंश्योरेंस कंपनियों (Life Insurance Companies) की प्रीमियम से इनकम बीते वित्त वर्ष 2019-20 में 11.36 प्रतिशत बढ़कर 48.26 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गई है. इंश्योरेंस रेगुलेटर (IRDAI) के आंकड़ों में सोमवार को यह जानकारी दी गई है. पीटीआई की खबर के मुताबिक, देश की 24 लाइफ इंश्योरेंस कंपनियों का प्रीमियम कलेक्शन (Premium Collection) 2018-19 में कुल मिलाकर 43.33 लाख करोड़ रुपये रहा था.
देश की सबसे बड़ी और एकमात्र सरकारी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की प्रीमियम इनकम हालांकि बीते वित्त वर्ष में घटकर 8.32 लाख करोड़ रुपये रह गई. 2018-19 में एलआईसी की प्रीमियम आय 10.74 लाख करोड़ रुपये रही थी. 31 मार्च, 2020 तक कंपनी की बाजार हिस्सेदरी 82.76 प्रतिशत थी.
बीते वित्त वर्ष में बाकी प्राइवेट सेक्टर की कंपनियों की कुल प्रीमियम इनकम 22.53 प्रतिशत बढ़कर 39.94 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गई. इससे पिछले वित्त वर्ष में उनकी प्रीमियम इनकम 32.59 लाख करोड़ रुपये रही थी. प्राइवेट सेक्टर की सभी इंश्योरेंस कंपनियों की कुल बाजार हिस्सेदारी 31 मार्च, 2020 को 17.24 प्रतिशत पर थी.
पिछले आंकड़ों को देखें तो लाइफ इंश्योरेंस कंपनियों का अगस्त 2018 में प्रीमियम कलेक्शन साल 2017 के मुकाबले 6.43 फीसदी बढ़कर 18,639.29 करोड़ रुपए दर्ज किया गया था. बता दें, लाइफ इंश्योरेंस कंपनियों का अगस्त, 2017 में कुल प्रीमियम कलेक्शन 17,513.59 करोड़ रुपये था.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
अगस्त 2018 में सभी 24 लाइफ इंश्योरेंस कंपनियों में से पब्लिक सेक्टर की कंपनी एलआईसी का नया प्रीमियम कलेक्शन 1.94 फीसदी घटकर 13,122.12 करोड़ रुपये रह गया था. जबकि बाकी 23 प्राइवेट सेक्टर की लाइफ इंश्योरेंस कंपनियों का प्रीमियम कलेक्शन सामूहिक रूप से 33.55 फीसदी बढ़कर 5,517.17 करोड़ रुपये पर पहुंच गया था, जो अगस्त, 2017 में 4,131.29 करोड़ रुपये था.