LIC के LOGO का सोशल मीडिया पर गलत इस्तेमाल पड़ेगा महंगा, कंपनी ने दी कानूनी कार्रवाई की चेतावनी
पब्लिक सेक्टर में देश की सबसे बड़ी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी ने गुरुवार को कहा है कि गड़बड़ी करने वालों को अब बख्शेगा नहीं.
कंपनी ने कहा ऑफिशियल वेबसाइट https://licindia.in/ का इस्तेमाल करें.
कंपनी ने कहा ऑफिशियल वेबसाइट https://licindia.in/ का इस्तेमाल करें.
कस्टमर्स को लुभाने के लिए अब अगर कोई संस्था जो एलआईसी (LIC) के लोगो (LIC LOGO) का सोशल मीडिया पर गलत इस्तेमाल करेगा तो उसे कानूनी कार्रवाई का सामना करना होगा. पीटीआई की खबर के मुताबिक, पब्लिक सेक्टर में देश की सबसे बड़ी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी ने गुरुवार को कहा है कि गड़बड़ी करने वालों को अब बख्शेगा नहीं.
एलआईसी ने किया जनता को अलर्ट
एलआईसी (Life Insurance Corporation of India) ने अपने चेतावनी नोटिस में जनता से ऐसी संस्थाओं के ऑफर का शिकार नहीं होने को कहा है, जो ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम और यूट्यूब जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उसके ‘लोगो (LOGO) का गलत इस्तेमाल कर रही हैं. एलआईसी ने लोगों से कहा है कि अगर आपको हमारे लोगो या डोमेन जैसी कुछ अवैध वेबसाइट या ऑफर दिए जाएं तो आप हमसे इसकी शिकायत जरूर करें.
एजेंटों ने वेबसाइट और ऐप बनाए हैं
खबर के मुताबिक, नोटिस में कहा गया कि हमारे संज्ञान में यह भी आया है कि कुछ बेईमान सर्विस प्रदाताओं और एजेंटों ने वेबसाइट और ऐप बनाए हैं, जिसके द्वारा वे हमारे ट्रेडमार्क/सेवा चिह्नों का इस्तेमाल कर ग्राहकों को इंश्योरेंस और बीमा सलाहकार सेवाएं जैसी अलग-अलग कई सेवाएं देने की कोशिश कर रहे हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live यहां देखें
डोमेन नाम एलआईसी के डोमेन से मिलते-जुलते हैं
इसमें आगे कहा गया कि डोमेन नाम भ्रामक रूप से एलआईसी के डोमेन नाम के समान हैं और ऐसा भ्रम पैदा करने की कोशिश की गई है कि वे किसी तरह एलआईसी से जुड़े हुए हैं या उसके द्वारा ऑथोराइज़्ड हैं. भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) का कहना है कि हमेशा हमारे ऑफिशियल वेबसाइट https://licindia.in/ का इस्तेमाल करें. यहां हमारे प्रोडक्ट्स से जुड़ी सारी जानकारियां मिल जाएंगी.
06:22 PM IST