LIC ने सरकार से कहा- निवेश के समय तय नियमों का पालन सख्ती से करें, अदानी ग्रुप से जुड़ी इस चिंता पर दी सलाह
LIC Govt News: एलआईसी (LIC) की प्रबंधन अधीन कुल संपत्ति (एयूल) 41.66 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है और अडानी समूह में एलआईसी का निवेश उसके कुल प्रबंधन अधीन संपत्ति का एक प्रतिशत से भी कम है.
LIC Govt News: सरकार ने मंगलवार को संसद में कहा कि बीमा कंपनी एलआईसी (LIC) की सूचना के मुताबिक, वह निवेश करते समय सभी नियमों का सख्ती से पालन करती है. भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) की तरफ से अदानी समूह की कंपनियों में निवेश को लेकर कुछ तबकों में जतायी जा रही चिंता के बीच यह बात कही गयी है. भाषा की खबर के मुताबिक, एलआईसी (Life Insurance Corporation of India) ने पिछले हफ्ते कहा था कि लोन प्रतिभूतियों और बॉन्ड के तहत अडानी समूह की कंपनियों में उसका कुल निवेश 35,917.31 करोड़ रुपये है.
इक्विटी शेयर का कुल खरीद मूल्य 30,127 करोड़ रुपये
खबर के मुताबिक, सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनी (Life Insurance Corporation of India) के मुताबिक, अदानी समूह की सभी कंपनियों में पिछले कई सालों में खरीदी गई इक्विटी शेयर का कुल खरीद मूल्य 30,127 करोड़ रुपये है और 27 जनवरी 2023 को बाजार बंद होने तक इनका बाजार मूल्य 56,142 करोड़ रुपये था. एलआईसी (LIC) की प्रबंधन अधीन कुल संपत्ति (एयूल) 41.66 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है और अडानी समूह में एलआईसी का निवेश उसके कुल प्रबंधन अधीन संपत्ति का एक प्रतिशत से भी कम है.
निवेश के संबंध में ज्यादातर जानकारी है सार्वजनिक
वित्त राज्य मंत्री भागवत कराड (Minister of State for Finance Bhagwat Karad) ने एक सवाल के लिखित जवाब में राज्यसभा को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि एलआईसी (Life Insurance Corporation of India) ने यह भी पुष्टि की है कि उसके निवेश के संबंध में ज्यादातर जानकारी पहले से ही सार्वजनिक रूप से उपलब्ध है.
कराड ने कहा कि एलआईसी (LIC) ने सूचित किया है कि उसके सभी निवेश बीमा अधिनियम, 1938 और आईआरडीएआई निवेश विनियम, 2016 के सांविधिक ढांचे का सख्त अनुपालन करते हुए किए जाते हैं और वे कंपनी संचालन व्यवस्था से दिशानिर्देशित होते हैं.