LIC Q4 Results: देश की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने सोमवार को चौथी तिमाही के लिए अपने नतीजों का एलान कर दिया है. एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने बताया कि मार्च तिमाही में कंपनी को 13,762 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है. इसी के साथ ही कंपनी ने निवेशकों के लिए 6 रुपये प्रति शेयर के फाइनल डिविडेंड का भी एलान किया है. 

चौथी तिमाही में 2 फीसदी बढ़ा मुनाफा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

LIC का शुद्ध लाभ मार्च, 2024 को समाप्त बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में दो फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 13,762.62 करोड़ रुपये रहा है. बीमा कंपनी को इससे पूर्व वित्त वर्ष 2022-23 की इसी तिमाही में 13,428 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था. 

LIC ने सोमवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसकी कुल आय बीते वित्त वर्ष 2023-24 की जनवरी-मार्च तिमाही में बढ़कर 2,50,923 करोड़ रुपये रही जो इससे पूर्व पित्त वर्ष की इसी तिमाही में 2,00,185 करोड़ रुपये थी. कंपनी की पहले साल की प्रीमियम आय भी मार्च, 2024 को समाप्त तिमाही में सुधरकर 13,810 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 12,811 करोड़ रुपये थी. 

पूरे वित्त वर्ष 2023-24 में एलआईसी का शुद्ध लाभ 40,676 करोड़ रुपये रहा, जो इससे पूर्व वित्त वर्ष में 36,397 करोड़ रुपये था.

LIC Dividend Record Date

भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने एक्सचेंज फाइलिंग में निवेशकों के लिए 6 रुपये प्रति शेयर के फाइनल डिविडेंड का एलान किया है. इसके लिए 19 जुलाई, 2024 को रिकॉर्ड डेट के रूप में बताया गया है.

स्टॉक ने दिया 71 फीसदी का रिटर्न

एलआईसी के शेयर सोमवार को कारोबारी सत्र में करीब 0.77 फीसदी की तेजी के साथ 1037 रुपये पर बंद हुआ. कंपनी के शेयर ने साल भर में करीब 71 फीसदी और 6 महीने में करीब 53 फीसदी का रिटर्न दिया है. इसका 52 वीक हाई 1,175.00 और 52 वीक लो 593.00 है.