LIC ने जारी किया दमदार रिजल्ट, 9444 करोड़ का नेट प्रॉफिट और डिविडेंड का तोहफा; शुक्रवार को रखें नजर
LIC Q3 Results: दिसंबर तिमाही में एलआईसी का मुनाफा 49 फीसदी उछाल के साथ 9444 करोड़ रुपए रहा. निवेशकों को 4 रुपए का डिविडेंड भी मिला है. शेयर इस समय रॉकेट की रफ्तार से भाग रहा है.
LIC Q3 Results: देश की दिग्गज इंश्योरेंस कंपनी LIC ने दिसंबर तिमाही का रिजल्ट जारी किया है. नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 49 फीसदी बढ़कर 9444 करोड़ रुपए रहा. देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी का शुद्ध लाभ बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 6334 करोड़ रुपए रहा था. शेयर होल्डर्स के लिए कंपनी ने डिविडेंड का भी ऐलान किया है. यह शेयर साढ़े छह फीसदी की तेजी के साथ 1112 रुपए पर बंद हुआ. इंट्राडे में 1145 रुपए के न्यू ऑल टाइम हाई पर पहुंचा.
LIC Q3 Results
शेयर बाजार को दी सूचना में LIC ने बताया कि अक्टूबर-दिसंबर, 2023 तिमाही में उसकी शुद्ध प्रीमियम आय बढ़कर 1,17,017 करोड़ रुपए हो गई, जो एक साल पहले की समान तिमाही में 1,11,788 करोड़ रुपए थी. एलआईसी की कुल आय समीक्षाधीन तिमाही में बढ़कर 2,12,447 करोड़ रुपए हो गई, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,96,891 करोड़ रुपए रही थी.
LIC Dividend Details
लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन के बोर्ड ने शेयर होल्डर्स के लिए 10 रुपए के फेस वैल्यु के आधार पर 40 फीसदी यानी प्रति शेयर 4 रुपए का डिविडेंड जारी किया है. डिविडेंड का भुगतान अगले 30 दिनों में कर दिया जाएगा. फिलहाल एक्सचेंज पर रिकॉर्ड डेट की जानकारी नहीं है.
PM मोदी ने जिक्र किया जिसके बाद रॉकेट हुआ स्टॉक
PM मोदी ने गुरुवार को राज्यसभा में LIC का जिक्र किया और कहा कि यह शेयर ऑल टाइम हाई पर कारोबार कर रहा है. नतीजन यह शेयर करीब 10 फीसदी उछलकर इंट्राडे में 1145 रुपए के न्यू ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया. हालांकि, अंत में यह 1112 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. 5 कारोबारी सत्रों से लगातार यह शेयर तेजी के साथ बंद हो रहा है. इस तेजी में 937 रुपए से यह शेयर 1112 रुपए के स्तर पर पहुंच गया जो 18 फीसदी की तेजी है.
LIC Share Price History
क्लोजिंग आधार पर एक हफ्ते में LIC के शेयर में 18 फीसदी, एक महीने में 35 फीसदी, तीन महीने में80 फीसदी और एक साल में 82 फीसदी का उछाल आया है. इस साल अब तक यह स्टॉक 33 फीसदी उछल चुका है.