LIC Q2 results: देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी  भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. एलसीआई का सितंबर तिमाही में नेट प्रॉफिट कई गुना बढ़कर 15,952 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है. बीमा कंपनी ने इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,434 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट कमाया था. अप्रैल-जून तिमाही में बीमा कंपनी का नेट प्रॉफिट 682.9 करोड़ रुपए रहा था.

प्रीमियम आय बढ़ी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

LIC की दूसरी तिमाही के दौरान कुल प्रीमियम आय बढ़कर 1,32,631.72 करोड़ रुपए पर पहुंच गई, जो एक साल पहले समान तिमाही में 1,04,913.92 करोड़ रुपये थी. तिमाही के दौरान एलआईसी की कुल आय बढ़कर 22,29,488.5 करोड़ रुपए पर पहुंच गई, जो एक साल पहले समान अवधि में 18,72,043.6 करोड़ रुपए थी.

ये भी पढ़ें- बड़ी खबर! निवेशकों के शेयरों की हिफाजत के लिए SEBI ने उठाया बड़ा कदम, 31 मार्च 2023 से लागू होगा नया नियम

सितंबर में LIC का फर्स्ट ईयर प्रीमियम 11 फीसदी बढ़कर 9124.7 करोड़ रुपए रहा, जो एक पहले यह 8198.30 करोड़ रुपए था. इस दौरान रिन्युअल प्रीमियम 2 फीसदी बढ़कर 56,156 करोड़ रुपए रहा जबकि सिंगल प्रीमियम 62 फीसदी बढ़कर 66,901 करोड़ रुपए रहा.

ग्रॉस NPA में बड़ी गिरावट

सितंबर तिमाही में LIC का ग्रॉस नॉन-परफॉर्मिंग एसेट्स (NPA) 26,111 करोड़ रुपए रहा. अप्रैल-जून तिमाही में यह 26,619 करोड़ रुपए, जबकि एक साल पहले समान तिमाही में 28,929 करोड़ रुपए रहा था.

ये भी पढ़ें- 2 महीने का कोर्स कर शुरू किया बिजनेस, अब सालाना ₹18 लाख की कमाई कर रहा ये शख्स

LIC का शेयर बढ़त के साथ बंद

एलआईसी का शेयर 11 नवंबर 2022 को बीएसई पर 1.17 फीसदी की बढ़त के साथ 628.05 रुपए के भाव पर बंद हुआ. इस साल मई में एलआईसी का शेयर बाजार में लिस्ट हुआ था. स्टॉक अपने लिस्टिंग प्राइस 872 रुपए से 28 फीसदी से ज्यादा टूटा है.

ये भी पढ़ें- इस प्राइवेट बैंक ने FD की ब्याज दरों में किया बदलाव, 350 दिन की FD पर दे रहा 7.50% ब्याज

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें