LIC Q2 Results: देश की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी LIC ने शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद कमजोर तिमाही नतीजे पेश किए हैं. सितंबर में खत्म होने वाली तिमाही में बीमा कंपनी का मुनाफा घटकर 7621 करोड़ रुपये हो गया है. FY24 की समान तिमाही में कंपनी को 7925 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. वहीं, बीमा कंपनियों का नेट प्रीमियम इनकम 1.07 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 1.19 लाख करोड़ रुपये हो गया है. 

कैसे रहे LIC के नतीजे?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

देश की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी LIC का मुनाफा FY25 के Q2 में 3.8 फीसदी गिरकर 7,621 करोड़ रुपये रहा. पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी को 7,925 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. स्टॉक एक्सचेंज को दी गई जानकारी में कंपनी ने बताया कि उसका नेट प्रीमियम इनकम 1,19,901 करोड़ रुपये रहा है, जो कि एक साल पहले समान तिमाही में 1,07,397 करोड़ रुपये थी. 

खबर अपडेट की जा रही है...