PNB को मिला सबसे ताकतवर कंपनी का साथ, LIC ने किया बड़ा निवेश
भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने सुरक्षित डिबेंचर खरीदकर पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस (PNB Housing Finance) में 2,500 करोड़ रुपये का निवेश किया है.
पंजाब नेशनल बैंक (PNB) हाउसिंग फाइनेंस को एक मजबूत साथी मिल गया है. भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने सुरक्षित डिबेंचर खरीदकर पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस (PNB Housing Finance) में 2,500 करोड़ रुपये का निवेश किया है.
ये डिबेंचर निजी आवंटन (non-convertible debentures) के आधार पर जारी किये गये और इनकी मैच्योरिटी टर्म 10 साल का है. जुटाए गए निवेश का इस्मेताल सामान्य कारोबारी परिचालन में किया जाएगा.
यह 2019-20 में कंपनी द्वारा जारी एनसीडी की दूसरी खेप है. पहली खेप में एक विदेशी बैंक से 500 करोड़ रुपये मिले थे. इस बार एलआईसी ने 2,500 करोड़ रुपये के एनसीडी खरीदे हैं.
देखें Zee Business LIVE TV
इस निवेश से पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस की तरलता की स्थिति में सुधार होगा तथा संपत्ति देनदारी प्रबंधन की स्थिति मजबूत होगी. कंपनी ने कहा कि उसने लॉन्ग टर्म के स्रोतों से चालू वित्त वर्ष में अब तक करीब 27 हजार करोड़ रुपये जुटाए हैं.