LIC Housing Finance Q1 Results: हाउसिंग फाइनेंस कंपनी LIC Housing Finance ने बाजार बंद होने के बाद वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. जून तिमाही में कंपनी का मुनाफा अनुमान से बेहतर रहा है. हालांकि, इसमें सालाना आधार पर दो फीसदी तक गिरावट दर्ज की गई है. इसके अलावा ब्याज से होने वाली इनकम (NII) में भी गिरावट दर्ज की गई है. शेयर बाजार को दी गई जानकारी के मुताबिक तिमाही आधार पर एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस में नेट NPA में बढ़ोतरी हुई है.

LIC Housing Finance Q1 Results: 1323.66 करोड़ रुपए से घटकर 1300.21 करोड़ रुपए हुआ मुनाफा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

LIC हाउसिंग फाइनेंस की रेगुलटरी फाइलिंग के मुताबिक एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस का मुनाफा पहली तिमाही में सालाना आधार पर 1323.66 करोड़ रुपए से घटकर 1300.21 करोड़ रुपए (1230 करोड़ रुपए का अनुमान) हो गया है. वहीं, कंपनी की नेट इंटरेस्ट इनकम 1989 करोड़ रुपए (2190 करोड़ रुपए अनुमान) रही है. पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में ये 2209 करोड़ रुपए रही थी. इस दौरान कंपनी की कुल आय 6759.13 करोड़ रुपए से बढ़कर 6796.85 करोड़ रुपए हो गई है.

LIC Housing Finance Q1 Results: नेट एनपीए में हुई बढ़ोतरी, घटा ग्रॉस एनपीए

जून तिमाही में LIC हाउसिंग फाइनेंस का नेट एनपीए 1.68 फीसदी हो गया है, जो पिछली तिमाही में 1.63 फीसदी था. इसके अलावा ग्रॉस एनपीए तिमाही आधार पर 3.31 फीसदी से घटकर 3.29 फीसदी रह गया है.  शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक कंपनी का कुल खर्च 5114.30 करोड़ रुपए से बढ़कर 5,163.65 करोड़ रुपए हो गया है. इसके अलावा एलाईसी हाउसिंग फाइनेंस की नेटवर्थ  25,901.43 करोड़ रुपए से बढ़कर 30,466.36 करोड़ रुपए हो गई है.  

LIC Housing Finance Share Price: गिरावट के साथ बंद हुआ कंपनी का शेयर, सालभर में दिया 80.92 फीसदी रिटर्न

शुक्रवार को कारोबारी सत्र के दौरान LIC हाउसिंग का शेयर BSE पर 1.16 फीसदी या 8.80 अंकों की गिरावटों 748.45 रुपए पर बंद हुआ. NSE पर शेयर 1.04 फीसदी या 7.90 अंकों के करेक्शन के साथ 749.65 रुपए पर बंद हुआ है. एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस का 52 वीक हाई 826.75 रुपए और 52 वीक लो 390 रुपए है. पिछले छह महीने में कंपनी के शेयर ने 18.19 फीसदी और एक साल में 80.92 फीसदी रिटर्न दिया है. कंपनी का मार्केट कैप 41.16 हजार करोड़ रुपए है.