LIC Housing Finance Q2 Results: एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस की ओर से सोमवार को बाजार बंद होने के बाद वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही के नतीजे पेश किए गए हैं. कंपनी का मुनाफा जुलाई-सितंबर अवधि में सालाना आधार पर 12 प्रतिशत बढ़कर 1,329 करोड़ रुपये हो गया है, जो कि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 1,188 करोड़ रुपये था. कंपनी की आय और मुनाफे में बढ़त की वजह होम और प्रोजेक्ट सेगमेंट में लोन वितरण बढ़ना है. सोमवार को कारोबारी सत्र में कंपनी के शेयर में दमदार तेजी रिकॉर्ड की गई. 

LIC Housing Finance Q2 Results: सालाना आय में हुई 2.5 फीसदी की बढ़ोतरी 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस की रेगुलेटरी फाइलिग के मुताबिक 30 सितंबर को खत्म हुई तिमाही में कंपनी की आय सालाना आधार पर 2.5 प्रतिशत बढ़कर 6,926 करोड़ रुपये हो गई है, जो कि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 6,758 करोड़ रुपये थी. एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस की ओर से उम्मीद जताई गई है कि फेस्टिव सीजन के कारण आने वाली तिमाही में वृद्धि देखने को मिल सकती है. इसके साथ ही अफोर्डेबल हाउसिंग और ग्रामीण इन्फ्रास्ट्रक्चर पर सरकार का फोकस होने का फायदा भी कंपनी को मिलेगा.

LIC Housing Finance Q2 Results: छह फीसदी बढ़ा आउटस्टैंडिंग लोन पोर्टफोलियो 

शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक कंपनी का आउटस्टैंडिंग लोन पोर्टफोलियो 6 प्रतिशत बढ़कर 2,94,588 करोड़ रुपये का हो गया है. व्यक्तिगत होम लोन का पोर्टफोलियो भी 7 प्रतिशत बढ़कर 2,50,879 करोड़ रुपये हो गया है. जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी ने सालाना आधार पर 12 प्रतिशत अधिक 16,476 करोड़ रुपये का लोन वितरित किया है. पिछले साल समान अवधि में यह आंकड़ा 14,665 करोड़ रुपये था.

LIC Housing Finance Q2 Results: ब्याज की आय में गिरावट, मार्जिन भी घटा 

वित्त वर्ष 25 की दूसरी तिमाही में कंपनी की ब्याज से आय (एनआईआई) सालाना आधार पर 6 प्रतिशत घटकर 1,974 करोड़ रुपये हो गई है. यह पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 2,107 करोड़ रुपये थी. बीती तिमाही में कंपनी का मर्जिन घटकर 2.71 प्रतिशत था, जो कि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 3.04 प्रतिशत था. वित्त वर्ष 25 की पहली छमाही में कंपनी ने 29,391 करोड़ रुपये के लोन का वितरण किया है. वित्त वर्ष 24 की पहली छमाही में यह आंकड़ा 25,521 करोड़ रुपये पर था. 

LIC Housing Finance Q2 Results: तेजी के साथ बंद हुआ कंपनी का शेयर, सालभर में दिया 37.24 फीसदी रिटर्न

एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस का शेयर सोमवार को 3.42 प्रतिशत या 20.45 अंकों की तेजी के साथ 618.45 प्रतिशत पर बंद हुआ. इस साल कंपनी के शेयर में 9.88% की तेजी दर्ज की गई है. एलआईसी हाउसिंग का 52 वीक हाई 826.75 रुपए और 52 वीक लो 432 रुपए है. पिछले छह महीने में एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस का शेयर 7.22% टूट चुका है. वहीं, पिछले एक साल में शेयर ने 37.24 फीसदी रिटर्न दिया है. एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस का मार्केट कैप 34.03 हजार करोड़ रुपए है.