एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस ने 30 जून को खत्म हुए चालू माली साल की पहली तिमाही के नतीजे पेश कर दिए हैं. इस तिमाही में कंपनी का मुनाफा 568 करोड़ रुपये से बढ़कर 611 करोड़ रुपये हो गया है. कंपनी की ब्याज से इनकम में भी 18 फीसदी का उछाल देखने को मिला है. ब्याज से इनकम 4059 करोड़ से बढ़कर 4807 करोड़ रुपये हो गई है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी ऑपरेटिंग इनकम बढ़कर 4,815.57 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले माली साल की समान तिमाही में 4,068.93 करोड़ रुपये थी.

 

इन नतीजों पर चर्चा करते हुए एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी सिद्धार्थ मोहंती ने बताया कि हाउसिंग सेक्टर में चल रहा मंदी का दौर जल्द ही खत्म हो जाएगा. इस सेक्टर में नकदी की कमी धीरे-धीरे दूर हो रही है. 

 

देखें ज़ी बिजनेस लाइव टीवी

उन्होंने बताया कि हाउसिंग सेक्टर में अफोर्डेबल हाउस की अच्छी मांग निकल कर सामने आ रही है. इसलिए जो लोग अफोर्डेबल हाउसिंग सेक्टर में काम कर रहे हैं उन्हें भी कामयाबी मिलेगी. क्योंकि, हाउसिंग सेक्टर का बुरा दौर अब खत्म हो रहा है, हम अच्छे दौर की तरफ बढ़ रहे हैं.