LIC के निवेशकों के लिए बड़ी खबर, मार्च 2022 तक 5.41 लाख करोड़ रुपये रहा एंबेडेड वैल्यू
LIC embedded value: एआईसी (LIC) के मैनेजमेंट के मुताबिक न्यू बिजनेस मिक्स में बदलाव की वजह से भी VNB मार्जिन में सुधार हुआ है. भविष्य में हर 6 महीने में LIC एंबेडेड वैल्यू का ऐलान किया जाएगा.
LIC embedded value: देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation) ने अपनी बोर्ड बैठक में एंबेडेड वैल्यू का ऐलान किया है. कंपनी की 31 मार्च 2022 तक एंबेडेड वैल्यू 5.41 लाख करोड़ रुपये है. एंबेडेड वैल्यू (LIC Embedded Value) लाइफ इंश्योरेंस कंपनी की स्थिति का सबसे महत्वपूर्ण पैमाना है जो कंपनी के कुल कारोबार की मौजूदा स्थिति को बताता है. बिजनेस पैटर्न में बदलाव के बाद कंपनी का VNB मार्जिन 15.1% है, जो 31 मार्च, 2021 तक के लिए VNB मार्जिन 9.9% था.
हर 6 महीने में LIC एंबेडेड वैल्यू का होगा ऐलान
एआईसी (LIC) के मैनेजमेंट के मुताबिक न्यू बिजनेस मिक्स में बदलाव की वजह से भी VNB मार्जिन में सुधार हुआ है. भविष्य में हर 6 महीने में LIC एंबेडेड वैल्यू का ऐलान किया जाएगा. सितंबर और मार्च तिमाही के नतीजों के साथ आगे एंबेडेड वैल्यू की घोषणा की जाएगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
LIC का शेयर 1 फीसदी टूटा
गुरुवार के कारोबार में देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी एलआईसी के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई. बीएसई पर शेयर 0.95 फीसदी गिरकर 712.15 रुपये पर बंद हुआ. आज एलआईसी शेयर की सपाट शुरुआत हुई थी. बुधवार को स्टॉक 719 रुपये पर बंद हुआ था.
कमजोरी हुई थी LIC की लिस्टिंग
बता दें कि LIC का शेयर 17 मई को 872 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुआ था. सरकार ने एलआईसी के शेयर का इश्यू प्राइश 949 रुपये प्रति शेयर तय किया था. एलआईसी ने वित्त वर्ष 2022 में भारत में 2 करोड़ 17 लाख पॉलिसी बेची हैं. यानी हर मिनट LIC ने 41 पॉलिसी बेची गई हैं. LIC का वित्त वर्ष 2023 में फर्स्ट ईयर प्रीमियम 8% बढ़कर 2 लाख करोड़ के करीब यानी 1 लाख 98 हजार करोड़ रुपए दर्ज किया गया.