B2B e-commerce platform 'L&T SuFin': कंस्ट्रक्शन, सर्विस और मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की दिग्गज कंपनी लार्सन एंड टूब्रो ने एक नई पहल की है. कंपनी ने आज सोमवार (07 मार्च, 2022) को बिजनेस-टू-बिजनेस ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म L&T SuFIN लॉन्च किया. इसमें सभी तरह के कंस्ट्रक्शन और इंडस्ट्रियल प्रोडक्ट मौजूद होंगे. वहीं देशभर के MSME को इंडस्ट्रियल प्रोडक्ट ऑफर करने की कोशिश के साथ लॉजिस्टिक और फाइनेंस का भी सपोर्ट दिया जाएगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

लॉन्च हुआ L&T SuFin

कंपनी नए बिजनेस टू बिजनेस ई-कॉमर्स मॉडल के जरिए इंडस्ट्रियल सप्लाई मजबूत करने के लिए टारगेट कर रही है. जिसमें सबसे ज्यादा फोकस एमएसएमई पर होगा. कंपनी का मानना है कि परंपरागत सप्लाई चेन से इंडस्ट्रियल मैन्युफैक्चरिंग इको-सिस्टम में कई तरह की चुनौतियां हैं. जिसमें डिजिटल टेक्नोलॉजी के जरिए सुधार किया जा सकता है.

इंडस्ट्रियल प्रोडक्ट के लिए पहल

लार्सन एंड टूब्रो SuFIN प्लेटफॉर्म के जरिए सप्लाई चेन में सुधार कर खरीदार और सप्लायर्स के लिए बेहतर सिस्टम तैयार करेगा. कंपनी के एमडी और सीईओ एसएन सुब्रमण्यम के मुताबिक, स्मॉल और मीडियम एंटरप्राइज के लिए इस चेन को डिजिटल माध्यम से जोड़ना समय की जरूरत है. इसके जरिए इंडस्ट्रियल प्रोडक्ट की अवेलबिलिटी सभी के लिए आसान और ट्रांसपेरेंट हो जाएगी.

फाइनेंस और लॉजिस्टिक सपोर्ट की भी सुविधा

SuFIN पर 40 से ज्यादा इंडस्ट्रियल प्रोडक्ट की कैटेगरी मौजूद रहेगी. जिसमें पार्टनर्स को फाइनेंस और लॉजिस्टिक सपोर्ट भी मुहैया कराया जाएगा. कंपनी के मुताबिक नया प्लेटफॉर्म सभी कैटेगरी के प्रोडक्ट देश के सभी हिस्सों में अवेलबल करागा. 80 से ज्यादा साल के अनुभव के आधार पर यह खासतौर से एमएसएमई को मजबूत बनाएगी. जिससे वे अपने इंडस्ट्रियल सप्लाई के सोर्स को बेहतर कर सकें. वहीं इसमें कॉस्ट का भी खास खयाल रखा जाएगा.