L&T  Share Price: डाइवर्सिफाई बिजनेस से जुड़ी कंपनी लार्सन एंड टुब्रो (L&T) को ऑस्ट्रेलिया में 23 लाख टन क्षमता वाले एक यूरिया प्लांट (Urea Plan) बनाने के लिए पर्डामैन केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स (Perdaman Chemicals & Fertilisers) से बड़ा ऑर्डर मिला है. कंपनी ने कहा कि निर्माण पूरा होने पर यह ऑस्ट्रेलिया का सबसे बड़ा और दुनिया के प्रमुख यूरिया मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में से एक होगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एलएंडटी (Larsen & Toubro) ने इस सौदे की कीमत का खुलासा किए बगैर कहा, यह एक महत्वपूर्ण ऑर्डर है. आम तौर पर 1,000 से 2,500 करोड़ रुपये मूल्य के सौदों को 'महत्वपूर्ण सौदा' माना जाता है.

ये भी पढ़ें- एक बार लगाएं केले का बाग, 5 साल तक करें ताबड़तोड़ कमाई

एलएंडटी ग्रुप के चेयरमैन और मनोनीत प्रबंध निदेशक एस एन सुब्रमण्यम ने कहा, हमने कॉन्ट्रैक्ट सौदों के कमर्शियल पहलुओं की जानकारी न देने की नीति अपनाई है क्योंकि सौदा पूरा होने तक उसके वैल्यू में बदलाव हो सकता है. 

ऑस्ट्रेलिया में यूरिया का सबसे बड़ा प्लांट होगा

पर्डामैन (Perdaman) के चेयरमैन विकास रम्बल ने कहा कि वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के बुरुप प्रायद्वीप पर बनने वाला यह प्लांट ऑस्ट्रेलिया में यूरिया (Urea) का सबसे बड़ा प्लांट होगा. पर्डामैन के लिए इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन कॉन्ट्रैक्टर के तौर पर काम करने वाली इटली की कंपनी सैपेम एंड क्लॉऊ ने एलएंडटी को यह ऑर्डर दिया है.

ये भी पढ़ें- स्पेशियलिटी केमिकल बनाने वाली कंपनी Vipul Organics ने पेपर बिजनेस में ली एंट्री, एक महीने में 25% रिटर्न

सुब्रमण्यम ने कहा कि यह फर्टिलाइजर इंडस्ट्री में सबसे बड़ा मॉड्यूल-आधारित प्लांट भी होगा. इस प्लांट के हिस्से भारत में बनाकर ऑस्ट्रेलिया भेजे जाएंगे और वहां उन्हें असेंबल किया जाएगा.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें