Kotak Bank Q3 Results: मुनाफा 31% बढ़कर ₹2792 करोड़, FY24 में बॉन्ड्स के जरिए ₹7000 करोड़ जुटाएगी
Kotak Bank Q3 Results: 31 दिसंबर 2022 को समाप्त तिमाही में बैंक का स्टैंडअलोन प्रॉफिट 31 फीसदी बढ़कर 2,792 करोड़ रुपये (YoY) रहा. पिछले साल समान तिमाही में बैंक का मुनाफा 2131 करोड़ रुपये रहा था.
कोटक महिंद्रा बैंक FY24 में बॉन्ड्स के जरिए ₹7000 करोड़ जुटाएगी. (File Photo)
कोटक महिंद्रा बैंक FY24 में बॉन्ड्स के जरिए ₹7000 करोड़ जुटाएगी. (File Photo)
Kotak Bank Q3 Results: प्राइवेट सेक्टर के बड़े बैंकों में से एक कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) ने अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए हैं. 31 दिसंबर 2022 को समाप्त तिमाही में बैंक का स्टैंडअलोन प्रॉफिट 31 फीसदी बढ़कर 2,792 करोड़ रुपये (YoY) रहा. पिछले साल समान तिमाही में बैंक का मुनाफा 2131 करोड़ रुपये रहा था.
तीसरी तिमाही में कोटक महिंद्रा बैंक की इंटरेस्ट इनकम 30% से ज्यादा बढ़कर 5653 करोड़ रुपये रही. एक वर्ष पहले समान तिमाही में बैंक की NII 4334 करोड़ रुपये रही थी. यहां, प्रॉफिट को उस राशि के रूप में रेफर किया जाता है जो किसी कंपनी द्वारा अपने सभी ऑपरेटिंग और नॉन-ऑपरेटिंग खर्चों और टैक्सेज का भुगतान करने के बाद बची रहती है. NII, ब्याज आय के बीच का अंतर है जो एक बैंक अपनी लेंडिंग एक्टिविटीज से अर्जित करता है और ब्याज वह जमाकर्ताओं को भुगतान करता है.
ये भी पढ़ें- Stocks on Radar: कोटक सिक्योरिटीज ने इन 8 IT स्टॉक्स पर दी Buy-Sell की सलाह, जानिए TGT
NPA घटा
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बैंक की एसेट क्वालिटी ज़ी बिज़नेस के अनुमानों के अनुरूप थी क्योंकि इसकी ग्रॉस नॉन-परफॉर्मिंग एसेट्स (NPA) या बैड लोन 2.08% तिमाही-दर-तिमाही से घटकर 1.9% हो गई और नेट एनपीए 0.55% से घटकर 0.43% हो गया.
#BreakingNews | #KotakMahindraBank ने पेश किए #Q3 के नतीजे...
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 21, 2023
🔸मुनाफा ₹2131 Cr से बढ़कर ₹2791 Cr (YoY)
🔸#FY24 में बॉन्ड्स के जरिए ₹7000 Cr जुटाएगी#ResultsOnZee | #Q3Result pic.twitter.com/cXQccdcJuJ
कोटक महिंद्रा बैंक का नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) Q3FY23 के लिए 5.4% था. दिसंबर तिमाही में कैपिटल एडिक्वेसी रेश्यो 21.29% की तुलना में घटकर 19.66% रह गया. Q3FY23 के लिए फीस और सर्विसेज 1,847 करोड़ रुपये थीं, जो सालाना आधार पर 23% बढ़ी. 31 दिसंबर, 2022 तक CASA रेश्यो 53.3% था.
ये भी पढ़ें- स्वीट कॉर्न की खेती कर 6 महीने में लखपति बना किसान, जानिए कैसे किया ये कमाल
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:44 PM IST