कंस्ट्रक्शन सेक्टर की दिग्गज कंपनी केएनआर कंस्ट्रक्शन ने जून तिमाही का रिजल्ट जारी किया है. कंसोलिडेटेड आधार पर रेवेन्यू 985 करोड़ रुपए फ्लैट रहा. EBITDA यानी ऑपरेटिंग इनकम 29% उछाल के साथ 278.6 करोड़ रुपए रहा. एबिटा मार्जिन 634 bps मजबूत होकर 28.3% रहा. यह शेयर 341 रुपए (KNR Constructions Share Price) पर बंद हुआ.

KNR Constructions Result Updates

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शेयर बाजार को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि जून तिमाही में प्रॉफिट बिफोर टैक्स 28% उछाल के साथ 220.6 करोड़ रुपए रहा. नेट प्रॉफिट 25% उछाल के साथ 165.9 करोड़ रुपए रहा. प्रॉफिट मार्जिन 328 bps बढ़कर 16.9%  रहा. कंपनी का ऑर्डर बुक 30 जून 2024 के आधार पर 4921.5 करोड़ रुपए है.

KNR Constructions का ऑर्डर बुक दमदार

KNR Constructions  देश की लीडिंग कंस्ट्रक्श कंपनी है जो EPC प्रोजेक्ट्स के तहत काम करती है. 25 सालों से अधिक का अनुभव है. देश के 12 राज्यों में इसने 8700 किलोमीटर के सड़क निर्माण का अनुभव है. यह शेयर 340 रुपए पर है. 31 जुलाई को स्टॉक ने 415 रुपए का हाई बनाया था. पिछले दो हफ्ते में शेयर 15% टूटा है. इस साल अब तक 32 फीसदी और एक साल में 35 फीसदी का रिटर्न दिया है.