कमजोर बाजार में ऑर्डर के दम पर रॉकेट हुआ ये Stock, सालभर में मिला 95% रिटर्न
Order News: किलबर्न इंजीनियरिंग को 126 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. ऑर्डर मिलने के बाद स्टॉक में 3 फीसदी से ज्यादा का उछाल आया है.
Order News: कमजोर बाजार में इंडस्ट्रियल प्रोडक्ट्स कंपनी किलबर्न इंजीनियरिंग लिमिटेड (Kilburn Engineering) के शेयर में शुक्रवार (8 नवंबर) को 3% से ज्यादा की तेजी दर्ज की गई. कारोबार के दौरान BSE पर शेयर 3.17% की बढ़त के साथ 489 रुपये पर पहुंच गया, यह स्टॉक का इंट्रा-डे हाई है. कंपनी के शेयर में तेजी ऑर्डर मिलने की खबर की वजह से आई है. स्टॉक ने निवेशकों को सालभर में 95 फीसदी का रिटर्न दिया है.
Kilburn Engineering Order: ₹126 करोड़ का ऑर्डर
एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, इंडस्ट्रियल प्रोडक्ट्स कंपनी को अब तक सबसे बड़ा सिंगल ऑर्डर हासिल हुआ है. इस ऑर्डर की वैल्यू 126 करोड़ रुपये (USD 14.95 mn) है. इसके तहत कंपनी रॉक फॉस्फेट के ड्राइंग के लिए 4 रोटरी ड्रायर पैकेज की सप्लाई करना है. कंपनी ने शेयर बाजार को दी जानकारी में कहा, रॉक फॉस्फेट के विश्व के सबसे बड़े निर्माता को निर्यात के लिए मिला यह महत्वपूर्ण ऑर्डर है. ड्रायर तकनीक में उत्कृष्टता और इनोवेशन के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है.
ये भी पढ़ें- 5-10 दिन में ताबड़तोड़ कमाई वाले 5 Stocks, खरीदें
Kilburn Engineering Share: सालभर में 95% रिटर्न
किलबर्न इंजीनियरिंग का स्टॉक रिटर्न देखें तो एक हफ्ते में शेयर 7 फीसदी, 2 हफ्ते में 20 फीसदी और एक महीने में 22 फीसदी बढ़ा है. वहीं, बीते 3 महीने में स्टॉक 17 फीसदी, 6 महीने में 35 फीसदी और इस साल अब तक 70 फीसदी से ज्यादा का उछाल आया है. पिछले एक साल में शेय ने 95 फीसदी और बीते 2 वर्ष में 573 फीसदी का रिटर्न दिया है. जबकि पिछले 3 वर्ष में 1756 फीसदी तेजी आई है. स्टॉक का 52 वीक हाई 500.05 रुपये है और 52 वीक लो 241 रुपये है.
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)