आज होगी Kerala Win-Win W-543 लॉटरी के रिजल्ट्स की घोषणा, मिलेगा 65 लाख का बंपर इनाम
केरल विन-विन लॉटरी के रिजल्ट्स आज घोषित किए जाएंगे. लॉटरी के परिणाम केरल राज्य लॉटरी विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर भी जारी किए जाएंगे. इस लॉटरी में पहला इनाम पाने वाले को 65 लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा.
Kerala Win-Win W-543 state lottery : केरल विन-विन लॉटरी के रिजल्ट्स आज दोपहर तीन बजे घोषित किए जाएंगे. लॉटरी के परिणाम केरल राज्य लॉटरी विभाग की आधिकारिक वेबसाइट www.keralalotteries.com पर भी जारी किए जाएंगे. इस लॉटरी में पहला इनाम पाने वाले को 65 लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा. वहीं, दूसरे इनाम पाने वाले को 10 लाख रुपए दिए जाएंगे.
4 बजे तक अपलोड हो जाएंगे परिणाम
बता दें कि केरल विन-विन W-543 लॉटरी के लाइव परिणाम की घोषणा दोपहर 3 बजे शुरू होगी और पूर्ण परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर शाम 4 बजे तक अपलोड हो जाएंगे.
जानिए कैसे मिलता है लॉटरी का रुपया
इनाम जीतने वाले उम्मीदवारों को अपना टिकट सरकारी बैंक या लॉटरी विभाग के दफ्तर में जमा करना होता है जिसके बाद पैसा मिलता है. 5000 से कम का इनाम जीतने पर उम्मीदवार राज्य के किसी भी लॉटरी सेंटर से जाकर इनाम की रकम ले सकते हैं।
मिलेंगे 65 लाख रुपए
लॉटरी में पहला पुरस्कार 65 लाख रुपए, दूसरा पुरस्कार 10 लाख रुपए और तीसरा पुरस्कार 1 लाख रुपए है. इसके अलावा इस लॉटरी में 8,000 रुपए का सांत्वना पुरस्कार भी है.
अधिकारिक वेबसाइट से चेक करें रिजल्ट्स
लॉटरी के नतीजे उम्मीदवार इस लिंक पर क्लिक करके https://www.keralalotteryresult.net/ और http://www.keralalotteries.com/ देख सकते हैं.
यहां से ले सकते हैं इनाम की राशि
यदि पुरस्कार राशि 5,000 रुपए से कम है, तो विजेता केरल के किसी भी लॉटरी स्टोर से अपना इनाम कलेक्ट कर सकते हैं. हालांकि, अगर राशि 5,000 रुपए से अधिक है, तो विजेताओं को एक पहचान प्रमाण के साथ एक सरकारी लॉटरी कार्यालय या बैंक में अपने टिकट जमा करना होगा.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
30 दिन में लेना होगा इनाम
इसके साथ ही जीतने वाले टिकटों को 30 दिनों के अंदर अपना इनाम ले लेना होगा और अपना टिकट कार्यालय में जमा करना होगा.