Kalyan Jewellers के बिजनेस को लेकर आया बड़ा अपडेट, शेयर रिकॉर्ड हाई पर, 6 महीने में दिया 145% से ज्यादा रिटर्न
Kalyan Jewellers share price: चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में शानदार बिजनेस अपडेट के बाद कल्याण ज्वेलर्स के शेयर में 10% से ज्यादा का उछाल आया है और कारोबार के दौरान यह 52 हफ्ते के हाई पर पहुंच गया. कंपनी के शेयर ने 6 महीने में 145% से ज्यादा रिटर्न दिया है.
Kalyan Jewellers share price: ज्वैलरी कंपनी कल्याण ज्वेलर्स (Kalyan Jewellers) दिवाली से पहले देश में 33 नई दुकानें खोलेगी. कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि वह देशभर में कल्याण शोरूम और केंडेयर (ऑनलाइन प्लेटफॉर्म) का पेश करेगी. चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में शानदार बिजनेस अपडेट के बाद कल्याण ज्वेलर्स के शेयर में 10% से ज्यादा का उछाल आया है और कारोबार के दौरान यह 52 हफ्ते के हाई पर पहुंच गया. कंपनी के शेयर ने 6 महीने में 146 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है.
दिवाली से पहले देश में 33 नई दुकानें खोलेगी
कल्याण ज्वेलर्स ने चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में गैर-दक्षिण भारतीय बाजारों में 13 दुकानें खोली थीं. इसके अलावा कंपनी ने दक्षिणी क्षेत्र में प्रायोगिक रूप से फ्रेंचाइजी दुकानों के रूप में पहली खेप खोलने के लिए 6 लेटर ऑफ एंटेट (Lols) पर हस्ताक्षर किए थे.
ये भी पढ़ें- किसानों का मौज में कटेगा बुढ़ापा! हर महीने मिलेगी ₹3000 पेंशन, इस सरकारी स्कीम में मंथली जमा करें सिर्फ 55 रुपये
पश्चिम-एशिया में पहला फ्रेंचाइजी शोरूम शुरू किया
कल्याण ज्वेलर्स (Kalyan Jewellers) ने कहा, हमें इन दुकानों के चालू वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में शुरू होने की उम्मीद है. कल्याण ज्वेलर्स ने सितंबर तिमाही के दौरान पश्चिम-एशिया में अपना पहला फ्रेंचाइजी शोरूम शुरू किया था. कंपनी ने क्षेत्र में फ्रेंचाइजी शोरूम के लिए अलावा 5 एलओआई पर भी हस्ताक्षर किए हैं. सितंबर के अंत तक भारत और पश्चिम-एशिया को मिलाकर कंपनी की कुल 209 दुकानें हैं.
ये भी पढ़ें- कमाई का मौका! दूध नहीं अब इस चीज से बनेगा पनीर, धुआंधार होगी कमाई, जानिए डीटेल
सितंबर तिमाही में कल्याण ज्वेलर्स (Kalyan Jewellers) का कंसोलिडेटेड आधार पर कंपनी की रेवेन्यू ग्रोथ 27 फीसदी रही. यह अधिक मास पीरियड के बावजूद रेवेन्यू ग्रोथ दर्ज की है.
6 महीने में 145% से ज्यादा रिटर्न
कल्याण ज्वेलर्स (Kalyan Jewellers Share Price) के शेयर ने निवेशकों को बंपर रिटर्न दिया. एनएसई पर Kalyan Jewellers का शेयर छह महीने में 146 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है. वहीं तीन महीने में शेयर 68 फीसदी चढ़ा है जबकि इस साल अभी तक शेयर 160 फीसदी से ज्यादा उछला है. 6 अक्टूबर 2023 को कारोबार के दौरान शेयर 52 हफ्ते के नया स्तर बनाया. शेयर 10.47 फीसदी की बढ़त के साथ 258.70 रुपये पर कारोबार कर रहा है. एक वर्ष में शेयर 160 फीसदी तक बढ़ा.
ये भी पढ़ें- 'आयरन की गोली' के नाम से फेमस है ये फल, जानिए उन्नत किस्में और खेती का तरीका